युवक से मारपीट कर पुलिसकर्मियों ने धमकाया:झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए धमकाया, दो पुलिसकर्मियों सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज



पाली-  युवक से मारपीट करने और झूठे मुकदमें में फंसाने पर जेल में बंद करने पर पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। युवक ने पाली के शिवपुरा थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक न्याय की गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ। थक हारकर उसने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर शिवपुरा थाने के एक हेड कांस्टेबल नाथूराम, कांस्टेबल जसंवत सिंह सहित रूपावास गांव के शिवराज सिंह व शैतान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।

शिवपुरा थाने के रूपावास गांव के रहने वाले 31 साल के कुलदीपसिंह पुत्र किशोर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि माता-पिता के देहांत के बाद सामाजिक रीति-रिवाज अनुसार उसने 14 फरवरी को घर में सामाजिक कार्यक्रम रखा था। इस दौरान मेहमानों व परिवार के लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। रूपावास गांव के ही शैतान सिंह पुत्र दलपत सिंह व शिवराज सिंह पुत्र दलपत सिंह राजपुरोहित को प्रसाद देने लगा तो उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया। मारपीट करने पर मौजूद लोगों ने उसे छुड़ाया।

मामले में आरोपी शैतान सिंह व शिवराज सिंह ने शिवपुरा थाने में उसके खिलाफ झूठी शिकायत कर दी। कुछ ही देर में शिवपुरा थाने से हेड कांस्टेबल नाथूराम व कांस्टैबल जसवंत सिंह पहुंचे। उन्होंने बिना किसी जांच के उसे जबरदस्ती मारपीट कर पुलिस जीप में बिठाया औरथाने ले गए। आरोप हैं कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। रिपोर्ट में पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसको लेकर उसने शिवपुरा थानाप्रभारी, सीओ सोजत से लेकर एसपी से भी शिकायत की लेकिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उसे कोर्ट की शरण लेने पड़ी। पुलिस ने अब चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

रूपावास गांव में हैं चाय-नाश्ते की दुकान
पीड़ित कुलदीप सिंह पहले महाराष्ट्र में रहता था। पिछले करीब दो साल से वह गांव में ही रह रहा हैं तथा मिर्ची, अचार आदि का काम करता हैं। आरोपियों की रूपावास गांव में ही चाय-नाश्ते की दुकान हैं। पीड़ित ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि यहां पुलिसकर्मियों का आना-जाना लगा रहता हैं। जिन्हें आरोपी बिना पैसे लिए चाय-नाश्ता करवाते हैं। ऐसे में बिना जांच किए पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के गहने पर उसे पकड़कर ले गई।

और नया पुराने