महिला दिवस पर विशेष- — संजना माहेश्वरी




जाह तक मेरी सोच है कि महिला हर वो चीज कर सकती है जो  वो करना चाहती है इस दुनिया में बढ़े सपने देखो, मेहनत करते रहो , कभी हार ना माने अगर कोई आप पर हँसता है ठीक है कोई आपको नीचा दिखा रहा है ये भी ठीक है कोई अपकी पीठ पीछे बुराई कर रहा है ये भी ठीक है बस आप आपने काम पर ध्यान दो आप बस आसमान में ऊँचा देखो और अपने सपने पूरे करे कोई मेटर नही करता की लोग क्या सोचते है आपके बारे में अगर आप खुद अपने आप की रक्षा नही कर सकते ओर आप आपने आप के सपने पूरे नही कर सकते तो कोई ओर नही कर सकता।

संजना माहेश्वरी के अनुसार ये कोई याद नही करेगा की आप कितने आमिर है , आप कोनसी गाड़ी में आ रहे है , आप केसे ब्रैंडेड कपड़े पहनते है , लोग बस ये ही याद करते है कि आपने उन के साथ कैसा व्यवहार किया । ओर ये ही जीवन का सबसे बढ़ा पाठ है की सबके साथ अच्छे से व्यवहार करे किसी को छोटा ना समझे ।

डिग्री की ज़रूरत नही , मीठे  शब्द ओर उनका अच्छा व्यवहार इंसान को बादशाह बना देता है । जितने का जनून होना चाहिए फिर तो क़िस्मत भी आपकी दासी बन जाती है।

ओर कामयाबी हाथो की लकीरों में नही माथे के पसीने में होती है।आप बस अपने आप से मत हारना आपको कोई हरा नही सकता।    

    — संजना माहेश्वरी

और नया पुराने