जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान ।
भीनमाल । तहसील मुख्यालय पर इस वर्ष राजस्थान में अकाल के चलते वर्तमान समय में गौ वंशो की दयनीय हालातों को सुधारने हेतु संत महात्माओं की सत प्रेरणा से राजस्थान की वीर प्रसुता भुमी जनपद जालोर की धर्म नगरी भीनमाल में सैकंडों गौ भक्तो द्वारा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला धनवंतरी विभाग गौ एंबुलेंस सेवा के सानिध्य में स्थानीय शिवराज स्टेडियम में आगामी मंगलवार 15 मार्च को एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या एंव गौ माता की करूण पुकार वैदना का आयोजन रखा गया है। आयोजन के संयोजक गौ पुत्र हरीश कुमार पुरोहित आलड़ी ने बताया कि श्री गोपाल कृष्ण गौशाला संस्था धनवंतरी विभाग गौ एंबुलेंस सेवा चार तहसीलो के बीमार घायल दुर्घटनाग्रस्त गौ वंशो के सेवा इलाज का कार्य कर रहा। पुरोहित ने बताया कि इस आयोजन को सफल एंव ऐतिहासिक बनाने हेतु पुरे जालोर जिले के गौ भक्तो को निमंत्रण दिया जा रहा है। गांवों गांवों में बेनर होर्डिंग लगाते जा रहे हैं । प्रसार प्रचार में सैकड़ों कार्यकर्ता लगे हुए हैं। संत महात्माओं गौ भक्तो को निमंत्रण पत्रिका पिले चावल बांटे जा रहे हैं। जालोर जिले के तमाम राजस्थानी प्रवासी गौ भक्तो को आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। सोशियल मिडिया पर चारों तरफ आयोजन को लेकर प्रसार प्रचार हो रहा है।