#रामसर ! सर्व संगठन एकता सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न




रामसर  !  आदिवासी भील समुदाय द्वारा बाड़मेर जिले के देहाती रामसर ब्लाक के गागरिया स्टेशन गांव में आदिवासी कबीलाई भील समुदाय के लिए काम करने वाले सभी संघ संगठन संस्थान समिति सेना मोर्चों का संयुक्त जिला स्तरीय एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूरे जिले के सभी ब्लॉकों से समाज के लिए काम करने वाले सभी सक्रिय सीनियर सिटीजनों एवं युवाओं सहित मजदूर वर्ग व किसानों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर घेवर राम भील ने विस्तार से योग्यता, अभिरूचि, काबिलियत, क्षमतानुसार कार्य विभाजन की रूपरेखा सहीत समाज के लिए सभी मिलकर एक दूसरे का साथ और सहयोग देने, राजनीतिक परिपक्वता से समाज हित में राजनीतिक प्रतिनिधित्व करने, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में समाज सेवा करने का आह्वान किया।

पूर्व तहसीलदार श्री चांदारामजी वाघेला ने समाज के सभी उपस्थित गणमान्य समाज सेवकों से अपील करते हुए कहा कि सभी पूरी इमानदारी से समाज के लिए महत्वाकांक्षा से ऊपर उठकर काम करें।

आदिवासी समुदाय मंच भारत की अध्यक्ष मंडल सदस्य कार्यक्रम आयोजक श्री नखताराम भील ने रेगिस्तान जनजाति विशेष क्षेत्र (डीटीएसए) की कार्य योजना पर विस्तार से समझाया। उप जिला प्रमुख श्री खेताराम कालमा ने समाज में जागरूकता लाने के सर्वांगीण विकास के युवाओं की तारीफ करते हुए आने वाले समय में युवाओं की जिम्मेदारी पर बात रखी। पूर्व थानेदार किशन लाल जी सोमानी ने समाज में व्योवृद्ध अनुभवों की टीम बनाकर उनके नेतृत्व में समाज हित में सभी मिलकर काम करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भील समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान जिला अध्यक्ष विरमदेव जी, जिला सचिव लाखाराम ढोक, जिला उपाध्यक्ष छगनलाल किटनोद, ताजाराम जी वाघेला पतरासर, राजाराम जी वाघेला पतरासर, बख्ताराम जी  सेड़वा, भारूराम जी शिव, सरपंच प्रतिनिधि चौथा रामजी आदर्श बस्ती कोटडा, सरपंच धर्माराम जी पाटोदी, सरपंच प्रतिनिधि मालाराम जी कल्याणपुर, छात्र संघ नेता देवाराम जी गिड़ा, बीटीटीएस ब्लॉक अध्यक्ष देवाराम जी बुड़ीवाड़ा बालोतरा, बिटीटीएस ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल जी सेड़वा, रामू राम जी शिव, ब्लॉक अध्यक्ष कानाराम जी गडरा रोड, ब्लॉक अध्यक्ष बिंजा राम जी बालोतरा, मगाराम जी व.अ. बुरहान का तला, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष गैनाराम जी बाहला, पीईओ नरेश कुमार जी रामड़ोकर, मेवाराम जी लुणु, अर्जुन भवानी नेहरू नगर बाड़मेर, शंकर लाल जी दहिया, मुकनाराम जी सेड़वा, ब्लॉक अध्यक्ष गणेशाराम जी सेड़वा, गोवर्धन राम जी बाखासर, ब्लॉक अध्यक्ष आसुराम जी गुडामालानी,  भारूराम साजितड़ा शिव, रामनरेश बागावास, पं.स.स. प्रतिनिधि हितैश कुमार भील दरूड़ा, ठेकेदार रमेश भील नौसर बायतु, सगराम भील जालिला सेड़वा, विडिओ वरजांग राम हाथला बाखासर, सहित पुरे जिला से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बीटीटीएस जिलाध्यक्ष पमसा परमार बालोतरा ने आभार व्यक्त किया। व.अ. श्री अमराराम भील , एडवोकेट श्रवण कुमार भील, रूघाराम चेतरोड़ी ने कार्यक्रम संचालन किया।

और नया पुराने