#Pali 12 घण्टे 100 फीट गहरे कुएं में जीवन की जंग लड़ता रहा 8 वर्षीय मासूम, खून से लतपत होने के बावजूद कुएं की रस्सी के सहारे 80 फुट चढ़ने में हुआ कामियाब



मंदबुद्धि रिश्तेदार ने शनिवार देर रात मारने की नीयत से फेका था कृषि कुएं में



मारवाड़ जंक्शन(अनिल मारू):-क्षेत्र के मलसाबावड़ी गांव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जँहा एक 8 वर्षीय मासूम 12 घण्टे 100 फिट गहरे कुएं से जिंदगी की जंग लड़ते हुए जिंदगी को जीतने में कामयाबी हासिल की । जिला परिषद सदस्य व मलसाबावड़ी सरपंच प्रतिनिधि सज्जन चौधरी ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे गांव के एक 8 वर्षीय बालक के गायब होने की सूचना मिली जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय स्तर पर तलाश के बाद पुलिस को गुमशुदगी दी । बच्चे की फिक्र में परेशान परिजनों ने पूरी रात बचे की तलाश की लेकिन बच्चा नही मिला ।लेकिन किसी माध्यम से पता चला कि उस बच्चो को उसी के एक रिश्तेदार द्वारा लेजाते हुए देखा गया था ।यह 8 साल के मासूम को उसके मंदबुद्धि रिश्तेदार ने 100 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। लेकिन ईश्वर को कुछ ओर ही मंजूर था। कुएं में गिरते ही बालक के हाथ में मोटर बांधने के लिए लटकाई गई रस्सी हाथ में आ गई। जिसे पकड़कर वह बैठ गया। रात के अंधेरे में उसने हिम्मत दिखाते हुए रस्सी के सहारे कुएं में करीब 80 फीट तक ऊपर पहुंच गया। जानकारी मिलने पर दूसरे दिन सुबह परिजन, ग्रामीण व पुलिस कुएं तक पहुंची तथा करीब 12 घंटे बाद मासूम को सकुशल  बाहर निकला। कुएं में गिरने से बालक के सिर में चोट आई। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। घटना को लेकर परिजनों ने फिलहाल किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं दी।  

रात के अंधेरे में रस्से के सहारे कुएं में करीब 80 फीट ऊपर तक पहुंच गया:-शनिवार रात को मासूम गायब हो गया परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। रविवार सुबह जब जानकारी मिली की मंदबुद्धि रिश्तेदार के साथ उसे अंतिम बार देखा गया तो उससे पूछताछ की गई। जिसने बताया कि मासूम को उसने कुएं में फेंक दिया। जिसे साथ लेकर पुलिस, परिजन व ग्रामीण कुएं तक पहुंचे। जहां देखा कि मासूम कुएं में लटके रस्से के सहारे कुएं से करीब 80 फीट ऊपर तक आ गया था। जिसे बाद में एक ग्रामीण को कुएं में उतार कर बाहर सकुशल निकाला गया। 100 फीट गहरे कुएं में गिरने से मासूम के सिर में चोट आई। जिसे परिजनों ने हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।

8 साल के मासूम की बहादूरी देख ग्रामीण रह गए दंग:- जिला परिषद सदस्य सज्जन चौधरी ने बताया कि बच्चे की बहादूरी देखकर सभी ग्रामीण दंग रह गए। 100 फीट गहरे कुएं में गिरने से उसके सिर पर चोट आ रखी थी। फिर भी उसने हार नहीं मानी। रस्सा हाथ में आया तो रात के अंधेरे में ही रस्सी व कुएं की दीवार के सहारे बिना डरे करीब 80 फीट तक कुएं के ऊपर की तरफ पहुंच गया था। जिसे बाद में ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
और नया पुराने