बाड़मेर जिले के ग्रामीण थानान्तर्गत अणदाणियों का तला गांव में बुजुर्ग ने एक व्यक्ति की धमकियों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, बुजुर्ग का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा है। परिजनों को आरोप है कि बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाकर रुपए लेकर शादी करवा दी। बेटी ने जब रेप का मामला दर्ज करवाया था इसके बाद से जगमालसिंह धमकियां दे रहा है।
दरअसल, बाड़मेर के अणदाणियों का तला गांव से अक्टूबर माह में पोस्टर मास्टर जगमालसिंह ने दो लड़कियों की शादी जैसलमेर करवाई थी। युवतियों के पिता ने ग्रामीण थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। लड़कियों ने पति के साथ रहने के बयान पुलिस को दिए थे। हाईकोर्ट से परिजनों से सुरक्षा मांगी थी। शादी के करीब 7-10 दिन बाद बाबूराम की पत्नी 7 लाख रुपए नकद रुपए व साढे तीन लाख रुपए के गहने लेकर भाग गई थी। बाबूराम ने लड़की व पोस्टमास्टर जगमालसिंह के खिलाफ भाणियाणा थाने में दर्ज करवाई थी। करीब एक महीने पहले लड़की ने पति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। करीब 10 दिन पहले दूसरी लड़की ने जगमालसिह व उसके भाई हरखाराम व हुकमाराम के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप का मामला दर्ज कराने के बाद जगमालसिंह धमकियां दे रहा था। इससे आहत को बुजुर्ग ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया।
टांके में कूदकर किया सुसाइड
पुलिस को मिली रिपोर्ट के मुताबिक बाड़मेर दूदाबेरी अणदाणियों का तला निवासी बुजुर्ग9 (51) ने घर से करीब 500 मीटर दूर टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर आए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। ग्रामीण थाने के एसआई पुरखाराम के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में जगमालसिह नामक व्यक्ति के खिलाफ नामजद दी। जांच शुरू कर दी है।
बहला-फुसलाकर ले जाकर करवाई शादी
मृतक के जवाई केसाराम ने बताया कि दूदाबेरी अणदाणियों का तला के पोस्ट मास्टर जगमालसिंह अक्टृबर 2021 को मेरी दो छोटी सालियों को बहला फुसलाकर रुपए लेकर दो लोगों के साथ में शादी करवा दी थी। कुछ दिन बाद वह शादी तोड़कर किसी अन्य के साथ रिलेशनशिप में रखकर रुपए हड़पता था। 6 महीनें बाद जैसे-तैसे यह लड़किया घर पर आई तो फोन करके धमकियां देने लगा कि मेरे खिलाफ कुछ भी कार्रवाई करोंगे तो मेरी तो ऊपर तक पहुंच है। मेरा कुछ भी नहीं होना है तुम्हारें परिवार को बर्बाद कर दूंगा। इसी धमकियां से प्रताड़ित होकर ससुर ने सुसाइड कर लिया।
5 मामले पहले से दर्ज 4 की जांच रेंज स्तर पर
एसपी दीपक भार्गव के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में बाड़मेर-जैसलमेर 5 मामले पहले से दर्ज है। इसमें चार मुकदमों की जांच रेंज स्तर से की जा रही है। युवती ने तीन लोगों के खिलाफ कुछ दिन पहले गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। जिस युवक से शादी की थी उसने भी मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है।