फैशन


 

Breaking News

चौधरी अनुभव हेल्पिंग हैंड द्वारा इंटरनेशनल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 का ऑनलाईन होगा आयोजन




 देशभर के पुरूषों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का सुनहरा मौका

 

संवाददाता रामनिवास प्रजापति


भिवानी / हरियाणा  - भिवानी स्थित पटेल नगर के अनुभ चौधरी ने बताया कि चौधरी अनुभव हेल्पिंग हैंड द्वारा इंटरनेशनल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 का ऑनलाईन होगा आयोजन वहीं हम आपको बता दें कि चौधरी अनुभव हेल्पिंग हैंड एवं प्रोड्यूसर/ फाउंडर अनुभव चौधरी के सौजन्य एवं शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के प्रबंधन के बैनर तले हम जल्द लेकर आ रहे है, देश भर में पुरूषों के लिए ऑनलाईन इंटरनेशनल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2022, वहीं हम आपको बता दें कि ऐसी प्रतिभाएं जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय तथा गौरवपूर्ण कार्य कर एक नई पहचान व मिशाल समाज में पेश की है, ऐसे पुरुष विभूतियों को ऑनलाईन सम्मानित होने का सुनहरा अवसर मिलेगा साथ ही समाज में भी राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। इस पुरस्कार हेतु किसी भी उम्र के पुरुष व्यक्ति द्वारा अपनी प्रोफाइल भेजी जा सकती है, सम्मानित सज्जनों से निवेदन है की अपना कार्य विवरण, अपनी प्रविष्टी,  अनूठे कार्य के 2 फोटो या विडिओ सहित अपना पूरा नाम पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ आधार कार्ड या ड्राइविंग लाईसेन्स सहित सोशल प्रोफाइल ।

कोई टिप्पणी नहीं