#पाली / सोजत तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित होकर बस पलटी:सोजत-बिलाड़ा मार्ग पर हुआ हादसा, ड्राइवर और दो खलासी घायल



पाली / सोजत

 निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर सहित दो खलासी घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया।

पाली के सोजत सिटी थाना प्रभारी जसंवत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को एक निजी बस बिलाड़ा से सोजत में सर्विस सेंटर पर आ रही थी। सोजत-बिलाड़ा मार्ग पर टोल नांके के निकट मोड पर अचानक बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार बाड़मेर के चोहटन क्षेत्र निवासी प्रकाश (40) पुत्र खेताराम विश्नोई, जोधपुर के शेरगढ़ निवासी सुरेश (21) पुत्र गुमानराम देवासी और जोधपुर के हाऊसिंग बोर्ड निवासी महेन्द्र (24) पुत्र नाथूरामम जाट घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए सोजत हॉस्पिटल लाया गया। गंभीर घायल प्रकाश विश्नोई को रैफर किया गया।


बस सर्विस के लिए आ रहे थे सोजत
गनीमत रही कि बस में सवारियां नहीं थी। तीनों बस की सर्विस करवाने सोजत सिटी आ रहे थे। स्पीड ज्यादा होने के कारण मोड पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर एएसआई वेदपाल व घासीराम मौके पर पहुंचे। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया तथा क्रेन की सहायता से बस को सड़क किनारे करवा यातायात बहाल किया।

और नया पुराने