दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, मामुली बात को लेकर हुआ विवाद शायद बना मौत की वजह,
गिरफ़्तारी पर अड़े परिजन, मौक़े पर जनप्रतिनिधि और लोगो की भीड़
मृतक भीखाराम देवासी गांव में ही खेती का काम करता था। 2 दिन पहले उसका आरोपी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। |
आहोर। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद की दिन दहाड़े मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गयी, आहोर में बढ़ते अपराध और हत्या आज भी कही न कही पुलिस प्रशासन पर सवाल बने हुये है, मामला जालौर के भाद्राजून नजदीकी रामा गांव का है जँहा आपसी विवाद में पड़ोसी ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। मृतक भीखाराम का दो दिन पहले मामूली बात को लेकर आरोपी से विवाद हो गया था। यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा था जँहा पुलिस ने आरोपियों को 151 पाबंद भी किया था, सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह मृतक भीखाराम रखवाली के बाद अपने खेत से घर जा रहा था। इस दौरान आरोपी ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही भीखाराम की मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया।
दो दिन पहले किसी बात को लेकर हुआ था विवाद ?
रामा निवासी भीखाराम वआरोपी के बीच दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। भीखाराम व आरोपी के बीच कहासुनी होने के मामले में भाद्राजुन पुलिस ने मृतक भीखाराम को धारा 151 में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने भीखाराम को जमानत पर छोड़ा था जिसके बाद शनिवार सुबह भीखाराम खेत से घर आ रहा था तभी आरोपी ने उसे गोली मार दी जिससे भीखाराम जमींन पर गिर गया। सूचना पर भाद्राजून पुलिस समेत डीएसपी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने बंदूक को बरामद कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी और मृतक का घर भी आसपास भी है। दोनों के घरों के बीच करीब 50 मीटर की दूरी है। अब सवाल यह है की क्या आपसी विवाद इस हत्या की वजह बना या कोई और कारण रहा?