#PALI
खेत में 60 साल के बुजुर्ग का शव मिला। बदमाशों ने पैर बांधकर गला घोंटकर हत्या की। मृतक की पत्नी खेत में बने कमरे में सो रही थी। सुबह पति को उठाने गई तो घटना की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पाली के जैतारण थाना प्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि बासनी कवियान गांव में शुक्रवार रात आशुराम (60) पुत्र धन्नाराम कुमावत खेत में सो रहा था। पत्नी खेत में बने कमरे में ही सो रही थी। पति को उठाने गई तो खेत में शव मिला। बदमाशों ने बुजुर्ग के पैर उसकी धोती से बांधे और गला घोंटकर मार डाला। हत्या लूट के इरादे या आपसी रंजिश में की गई, इसके बारे में जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
काम-काज के चलते बेटे रहते हैं बाहर
खेत पर मृतक अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसके बेटे काम-काज के सिलसिले में बाहर रहते थे। घटना की जानकारी पुलिस ने उनके परिजनों को भी दी।