विधानसभा में एंटी चींटिंग बिल पर बोले MLA हमीरसिंह:रीट पेपर लीक होने के बाद युवाओं की सगाई व शादी टूट गई, ठोस कानून की जरुरत




Barmer -

राजस्थान विधानसभा में एंटी चींटिंग बिल पर बहस के दौरान बाड़मेर जिले के एक मात्र बीजेपी सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा रीट एग्जाम का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सगाई व शादी टूट गई। गरीब व किसान मेहनत करके बच्चों को पढ़ाते है। परीक्षार्थी पेपर देकर लौटते है तब उनको पता चलता है पेपर लीक हो गया। ठोस कानून नहीं बना तो फिर से परीक्षा नात्थी का बाड़ा बन जाएगी।


रीट पेपर लीक होने से कईयों की सगाई व शादी टूट गई

विधानसभा में विधायक ने कहा कि नात्थी का बाड़ा रीट पेपर लीक से शुरू हुआ था। इस रीट पेपर में कोई ठोस उपाये नहीं होंगे तब तक यही स्थिति रहनी है। उन गरीब परिवारों के ऊपर क्या बितती है गरीब किसान गांव व ढाणी में रहने वाले मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाते और परीक्षा दिलवाते है। जब परीक्षा की तैयारी करवाने के बाद में परीक्षा देने के लिए जाता है या पेपर देकर आता है। तब उनको पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है। उन गरीब परिवारों के ऊपर क्या बीतती और क्या हालात होती है। इस बार रीट की परीक्षा में कई बच्चों के पेपर तैयारी कर कहा था कि इतने नंबर आ जाएगें। इन बच्चों के रिश्ते (सगाई) हो गए थे। जैसे ही पेपर लीक हुआ उन बच्चों के रिश्ते टूट गए और उनके शादी होना भी रह गया। यह हालात हो गई है।


ठोस उपाय नहीं हुआ तो फिर बनेगा नात्थी का बाड़ा

विधायक ने कहा कि पेपर लीक मामले में अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो फिर से यह नात्थी का बाड़ा बन जाएगा। विधायक ने कहा कि स्टूडेंट्स आरएएस रिटर्न पेपर में 307 लेकर आए, लेकिन इंटरव्यू में 20 नंबर मिले है। जिन व्यक्ति 320 के नंबर आए और उनको 85 नंबर आ जाते है और उनका सलेक्शन हो जाता है। उन परीक्षार्थियों को कितनी निराशा हाथ लगती है। जब बाड़ ही खेत को खा जाए। कई पटवारी ऐसे बन गए है जो जमाबंदी नकद नहीं दे सकते है और कई ऐसे थानेदार बन गए है इनको रपट तक नहीं लिखती आती है। एग्जाम में नकल रोकने के लिए सरकार ठोस कदम नहीं उठाएगी तब तक मेहनत करने वाले परीक्षार्थियों को निराशा हाथ लगेगी। इस बिल को जनमत जानने के लिए भेंजे।

और नया पुराने