#pali युवक के रॉयल अंदाज और पर्सनैलिटी से जलकर हत्या की, हत्या करने 800 KM दूर से बाइक पर आए आरोपी,




पाली के युवक पर चाकू से सीने और पीठ पर वार कर हत्या करने का मामले हर दिन नए खुलासे हो रहे है। मामले में सामने आया कि आरोपी मृतक युवक की गुड लुकिंग पर्सनैलिटी से चिढ़ता था। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच कोल्ड वार चलता था। मृतक जितेन्द्र ने लिखा था, "मैं अमीर नहीं हूं लेकिन दिल से रॉयल हूं"। उसका यह रॉयल स्टाइल आरोपी सूरज सिंह के दिल में जलन का कारण बना गया। नफरत इतनी बढ़ गई कि उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला पाली जिले का है। वहीं मांगों के माने जाने पर मृतक के परिवार ने आज धरना खत्म कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

मृतक कोविड हेल्थ सहायक जितेन्द्रपाल मेघवाल बाली के बारवा गांव का रहने वाला था। उसने सोशल मीडिया पर अपने कई फोटो और पोस्ट अपलोड कर रखे थे। उसने kunwar saa jeet नाम से एकाउंट बना रखा था। उसका टैग लाइन था, मैं अमीर नहीं हूं लेकिन दिल से रॉयल हूं। मूंछों को ताव देते हुए तो कभी लम्बी गाड़ी के साथ उसने कई फोटो डाल रखे थे।




मृतक के रॉयल स्टाइल से जलता था आरोपी
हत्या का आरोपी सूरज सिंह मृतक के गांव का ही रहने वाला था। वह सूरत में काम करता था। जितेन्द्रपाल से उसकी जलन इतनी थी कि उसे मारने सूरत से आया था। सोशल मीडिया पर कोल्ड वार चलता था। जितेन्द्रपाल की कद-काठी और लुक सूरज सिंह से काफी अच्छा था। जितेन्द्र का रॉयल स्टाइल आरोपी सूरज सिंह के दिल में नफरत पैदा कर रहा था। नफरत की आग में 15 मार्च को सूरज सिंह सूरत से अपने दोस्त रमेश सिंह के साथ बाली आया। बाइक पर जितेन्द्र मेघवाल का पीछा किया और रास्ते में रोककर पीठ और सीने में चाकू से चार वार हत्या कर दी।


नजर मिली तो कर दिया था हमला
23 जून 2020 को जितेन्द्र बारवा गांव में अपने घर के बाहर बैठा था। वहां से गुजरते हुए सूरज सिंह से उसकी नजरें मिल गई।सूरज सिंह ने उसे नजर नीची करने को कहा और साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले के बाद बाली थाने में जितेन्द्र ने सूरज सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद भी सूरज सिंह नहीं माना और उसके परिवार पर राजीनामा का दबाव बनाता रहा।

खुद को गोडवाड़ का किंग कहलाना पसंद करता आरोपी
आरोपी सूरज सिंह का इस्ट्राग्राम पर King_of_godwad नाम से आईडी है। वह खुद को गोडवाड़ का किंग कहलाना पसंद करता था। उसके इस्ट्राग्राम रील पर पंजाबी व हरियाणा गानों पर काफी वीडियो बने हुए हैं। सूरज सिंह ने 13 फरवरी 2022 को इस्ट्राग्राम रील पर एक वीडियो अपलोड किया था। वह कार में बैठा था और गाने के बोल चल रहे थे। छोड़ेगें नहीं, बुरा इतना लगा हैं बात का। तोड़ेगें तो ढंग से तोड़ेगें फिर क्या फायदा वारदात का, हम तुम्हें मारेंगे ओर जरूर मारेंगे।

पुलिस ने परिवार को आज सौंपा शव
बेटे की मौत के बाद से परिवार अस्पताल के बाहर धरने पर बैठा था। पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद आज पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए। डॉ. ललित चौधरी, उमेश गुप्ता और उनकी टीम ने पोस्टमार्टम किया। उसके बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतक के भाई को सरकारी नौकरी देने, पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने और बारवा गांव में स्थाई चौकी की मांग को प्रशासन ने सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया हैं। इस दौरान बाली डिप्टी अचल सिंह देवड़ा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितेन्द्र वागोरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


बाड़मेर से पकड़े गए आरोपी
युवक की मौत के बाद SP राजन दुष्यंत ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस को आरोपी सूरज सिंह व रमेश सिंह के बाड़मेर जिले के पचपदरा के दूदवा गांव के निकट छूपे होने की जानकारी मिली थी। टीम ने गुरुवार को दोनों आरोपी को बाड़मेर से पकड़कर पाली लेकर आई।

विधानसभा में उठा था जितेन्द्र की हत्या का मामला
विधानसभा में बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत व मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरि सिंह जोजावर ने बाली क्षेत्र के बारवा गांव निवासी जितेन्द्र मेघवाल की हत्या का मामला उठाया। उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने एवं परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही।

और नया पुराने