फैशन


 

Breaking News

दर्जी समाज के कोहिनूर रमेश जी चावड़ा को जल्द ही करेंगे बाहल! मंत्री साले मोहम्मद दिया ठोस आश्वासन...!


 


 जैसलमेर राकेश दहिया 

 लाठी कस्बे में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद दौरे पर रहे।इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद को दर्जी समाज के कोहिनूर निर्दोष पूर्व पोकरण परिवहन निरीक्षक रमेश चावड़ा को बाहल करने को लेकर लाठी कस्बे के दर्जी समाज की ओर से अखिल भारतीय क्षत्रिय टाइगर फोर्स जिला उपाध्यक्ष विक्रम दर्जी कि से ज्ञापन सौंपा गया...इस दौरान बड़ी संख्या में दर्जी समाज के लोग उपस्थित थे़!मंत्री ने दिया ठोस आश्वासनज्ञापन सौंपने के दौरान कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कंहा कि रमेश जी चावड़ा को जल्द ही बाहल किया जाएगा, इसको लेकर वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके उन्हें बाहल करने को लेकर निर्देश देंगे

कोई टिप्पणी नहीं