#आबूरोड में मारपीट, बदमाशों ने दुकान पर किया लाठी, डंडों और धारदार हथियार से हमला, तोड़फोड़ कर लूट ले गए 20 हजार रुपए, दुकानदार सहित दो घायल
सदर थाना क्षेत्र के आकरा भट्टा में बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकान पर हमला कर दिया। हमले में दुकानदार सहित दो लोग घायल हो गए। हमले के दौरान बदमाशों ने दुकान में जमकर उत्पात मचाया और जबरदस्त तोड़फोड़ को साथ ही दुकान पर पड़ी 20 हजार रुपए की नकदी लूट कर ले गए।
बदमाशों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से किया हमला
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, आकरा भट्टा में दोपहर करीब 3 बजे दुकानदार रतन बंजारा अपनी दुकान पर बैठा था। तभी बाइक पर सवार दो लोग आए और सिगरेट की मांग की। इस दौरान वह सिगरेट दे ही रहा था कि अचानक से करीब दो दर्जन बाइक पर और बदमाशों ने लाठी, सरियों और धारदार हथियार से दुकान और दुकानदार पर हमला कर दिया।
दुकानदार हमले से घबरा अपने घर में जान बचाकर भागा। इस दौरान हमलावारों ने पत्थरबाजी भी दुकान पर की। हमले में बदमाशों ने दुकान में जबरदस्त तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। हमले की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए भागे।
इस दौरान बदमाश दो बाइक वहीं छोड़ के फरार हो गए। लूटपाट और हमले की सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी बलभद्र सिंह मय जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों की भीड़ को दूर कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
दुकानदार और बदमाशों के बीच हुई थी गहमागहमी
जानकारी में सामने आया है कि इसमें से कुछ बदमाशों के साथ दुकानदार की दो दिन पूर्व गहमागहमी हुई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं