जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान।
जालोर/रामसीन। जालोर जिले की रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र में एक कार से 29 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा - पोस्त जब्त किया है ।
जानकारी के अनुसार पुलिस को देखकर आरोपी मौके कार छोड़ कर फरार हो गया । जिसकी पुलिस तेजी से तलाश कर रही है ।
रामसीन थानाधिकारी अवधेश सांदू के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सरहद मुड़तरा सिली गांव के पास में रामसीन - भीनमाल रोड़ पर पुलिस नाकाबंदी की गई थी । पुलिस ने सामने से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो आरोपी कार ड्राइवर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया । पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें 29 किलो 500 ग्राम डोडा - पोस्त रखा था । पुलिस ने डोडा पोस्त को जब्त कर लिया । फिलहाल पुलिस फरार आरोपी को तलाश कर रही है । पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करते हुए तलाश शुरु कर दी गई है ।