तपा रेगिस्तान, सबसे गर्म जिला बाड़मेर:आसमान से बरसी आग, दिन का तापमान पहुंचा 44.5 डिग्री, गर्मी व लू के थपेड़ो से लोग बेहाल



बाड़मेर- बाड़मेर में भीषण गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। सूरज की किरणे निकलने के साथ आसमान से मानों आग बरस रही है। गर्मी व लू से हर कोई परेशान है। दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। अप्रैल के पहले वीक में ही पारा 44 डिग्री से पार चला गया है। बुधवार को बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है। गुरुवार को भी गर्मी व लू के थपेड़ों से हर कोई परेशान नजर आया। वहीं, बाड़मेर डिस्कॉम ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी बाड़मेर शहर के आधे इलाके में 4 घंटे बिजली कटौती की है।

दरअसल, बाड़मेर में अप्रैल माह शुरू होने के साथ तापमान में लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है। बुधवार को दिन का तापमान 44.5 डिग्री वहीं, रात का तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है। बीते एक वीक से दिन का तापमान 42 डिग्री से पार ही चल रहा है। गुरुवार को सुबह से तेज धूप व गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। दोपहर में जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। घर से बाहर निकलने से पहले गर्मी से बेचने के लिए मुंह का कपड़ा व पानी की बोतल साथ में लेकर निकल रहे है। वहीं इस तेज धूप में भी मजदूर काम करते नजर आ रहे हैं।

शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाको में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों में गर्मी व लू के थपेड़ो से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण इलाकों में तेज धूप व गर्मी की वजह से सड़के पिघलनी शुरू हो गई है। वहीं गर्मी से पशु-पक्षी भी परेशान है। मौसम विभाग के मुताबिक इस माह में पारा 45 डिग्री पार पहुंचने की संभावना है। अब तक बीते एक वीक में पारा में 42 डिग्री से बढ़कर 44 डिग्री पार पहुंच गया है। अगर ऐसे ही गर्मी का दौर चला तो पारा 45 डिग्री के पार पहुंच जाएंगा। मौसम विभाग ने हीट वेव और रात में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

5 साल में अप्रैल माह में गर्मी

अप्रैल माह में बीते पांच वर्षो में पारा 43-44 डिग्री के आसपास रहा है। 16 अप्रैल 2017 को 45.8 डिग्री, 30 अप्रैल 2018 को 45.4 डिग्री, 23 अप्रैल 2019 को 44.2 डिग्री, 29 अप्रैल 2020 को 43 डिग्री और 27 अप्रैल 2021 को 44.1 डिग्री तापमान रहा है। वहीं, इस साल अप्रैल में तापमान 44.5 डिग्री पहुंच गया है।


और नया पुराने