फैशन


 

Breaking News

प्रदेश में बदला मौसम : 60KM स्पीड से चली आंधी , आज भी प्रदेश धूल भरी आंधी का अलर्ट

 जैसलमेर - 





 जैसलमेर में चली आंधी से सबसे ज्यादा नुकसार डिस्कॉम को हुआ है । राजस्थान में तेज गर्मी से परेशान लोगों के लिए आज दिन की शुरूआत राहत से हुई । जयपुर , कोटा , उदयपुर , अजमेर समेत लगभग सभी संभाग के 20 से ज्यादा जिलों में आज सुबह से आसमान बादलों से घिरा रहा । वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान से सटे जैसलमेर जिले में देर रात जबरदस्त डस्ट स्ट्रॉम ( अंधड़ ) चलने से जनजीवन प्रभावित हो गया । इस अंधड़ के कारण विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग के किले के पत्थर गिर गए । वहीं जिले में कई जगह पेड़ , बिजली के पोल , ट्रांसफार्मर गिरने से लाइट की सप्लाई बंद हो गई ।  तेज अंधड़ चलने के बाद जैसलमेर के सोनार दुर्ग से गिरे पत्थर स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर जिले में बीती रात 50-60 किलोमीटर स्पीड से अंधड़ चला । अंधड़ इतना जबरदस्त था कि सोनार दुर्ग हवा प्रोल पर लगे पत्थर टूटकर नीचे गिर गए । इस अंधड़ से दुर्ग को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं हुआ । इस जिले में जगह - जगह सुबह पेड़ और बिजली के पोल झुके और टूटे दिखाई दिए । कई जगह ट्रांसफार्मर समेत पूरा खम्भा जमीन पर गिर गया । अचानक आई इस आपदा के बाद जैसलमेर जिले के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई । सुबह लोग जब उठे तो घरों के बाहर मिट्टी के ढेर दिख और आसपास लगे टीनशैड और छप्पर टूटे नजर आए ।  जयपुर में मौसम बदलाव के बाद बादलों से घिरा आसमान । बादल छाने से गर्मी से राहत , तापमान आज 3-4 डिग्री कम रहने की संभावना मौसम में बदलाव का ये दौर कल दोपहर बाद से ही शुरू हो गया था । उदयपुर , अजमेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में दोपहर बादल अचानक धूलभरी हवाएंचलने के बाद आसमान में बादल छाने लगे । उदयपुर , सिरोही समेत कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई । मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीती पिछले 24 घंटे के दौरान जालौर , उदयपुर , सिरोही , बाड़मेर , राजसमंद , भीलवाड़ा , जैसलमर , पाली , नागौर , सीकर , अजमेर , जोधपुर , झुंझुनूं , जयपुर , चूरू , करौली , अलवर , टोंक , सवाईमाधोपुर , दौसा जिलों में कई जगह धूलभरी आंधी चली । मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मौसम में हुए इस बदलाव से आज प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है ।  जैसलमेर में आंधी के कारण गिरा पेड़ । आज आगे क्या रहेगा ? जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में आज अधिकांश जगह आसमान में बादल छाए रहेंगे । वहीं कई जगहों पर दिन आज भी धूलभरी आंधी चल सकती है । प्रदेश के कई शहरों में आज दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है । कल से मौसम में बदलाव आएगा और फिर से मौसम शुष्क रहने लगेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं