9 साल की बच्ची से रेप का प्रयास:चौकी के सामने धरने पर बैठे आक्रोशित लोग, आरोपी को सख्त सजा देने की मांग
पाली - 9 साल की बच्ची से रेप का प्रयास करने के आरोपी को सजा देने की मांग को लेकर आज बाजार बंद रहे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस के बाहर धरने पर बैठकर मांगों को पूरा करने को कहा। मामला पाली के सोजत सिटी थाने का है।
9 साल की बच्ची 9 अप्रैल को 100 रुपए लेकर मीट शॉप पर गई थी। बच्ची को अकेला देखकर 22 साल के यासीन कुरैशी पुत्र इब्राहिम कुरेशी मीट देने की बात कहकर हाथ पकड़कर दुकान में ले गया। परिजनों का आरोप हैं कि दुकान में आरोपी ने नाबालिग से छेड़छाड़ की और रेप करने का प्रयास किया। नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने छेड़छाड़ व रेप के प्रयास का मामला दर्ज किया। आरोपी युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा हैं।
यह हैं प्रमुख मांगें
- नाबालिग के परिवार पर दबाव बनाया जा रहा हैं, उन्हें डराया-धमकाया जा रहा हैं। इसलिए पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।
- इस मामले के जांच अधिकारी को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए जाए।
- मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में सूना जाए। जिससे पीड़िता को समय पर न्याय मिल सके।
- पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें 10 लाख की सहायता दी जाए।
- पीड़ित परिवार को मेडिकल सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए। प्रशासन की देखरेख में उपचार हो।
- आरोप हैं कि आरोपी ने इस तरह की यह तीसरी घटना की हैं। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
- आरोपी की दुकान गांव की सीमा से बाहर की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं