फैशन


 

Breaking News

दुकान पर फायरिंग कर भागे बदमाश:युवक ने 10 लाख रुपए देने से किया मना, आपसी रंजिश का मामला



तखतगढ़ (पाली) दुकान पर कैंपर में आए बदमाश फायरिंग कर भाग गए। बदमाशों ने युवक से 10 लाख रुपए मांगे थे। मना करने पर खौफ पैदा करने के लिए फायर कर दिया। गोली दुकान के शटर व छज्जे पर जाकर लगी। चिल्लाने और धमाके की आवाज के बाद हमलावर भाग गए। मामला पाली में सोमवार दोपहर को हुआ।

तखतगढ़ एसएचओ राजेंदर चौधरी ने बताया कि रामदेव गली नांका पर बाबा रामदेव ज्वैलर शॉप हैं। सोमवार दोपहर करीब दो बजे चार-पांच युवक कैंपर गाड़ी में आए। बदमाशों ने दुकान पर बैठे भरत सोनी पुत्र अशोक सोनी से बातचीत की और 10 लाख रुपयों की डिमांड की। भरत ने इंकार किया तो जाते-जाते एक बदमाश ने खौफ पैदा करने के लिए फायर कर दिया। गोली सीधे दुकान के शटर व छज्जे पर जाकर लगी। भरत के चिल्लाने पर आरोपी कैंपर गाड़ी में सवार होकर भाग गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।

पहले हो चुकी हैं अनबन
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एक आरोपी का भरत की दुकान के सामने रेस्टारेंट था। पूर्व में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। आपसी समझाइश से सुलझ गया था। संभावना है, रंजिश के चलते आरोपी युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ भरत की दुकान पर आया और 10 लाख रुपयों की डिमांड की। मना करने पर डराने के लिए जाते-जाते फायर करके भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं