बाड़मेर - सीएम अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर में हैं। सीएम ने शनिवार को बाड़मेर आदर्श स्टेडियम में महंगाई को लेकर जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम ने मंच पर गहलोत के सामने तेल कंपनियों को चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में तेल व गैस में खूब कंपनियां काम कर रही हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर बाहर के लोगों को लगा रहे हैं। उन्होंने सीएम से कहा- इनको समझाओ या फिर हमें छूट दे दो। हम इनसे निपट लेंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि यहां पर तेल, गैस व कोयला मिला है। रिफाइनरी जल्द ही शुरू होने वाली है। इतना सब कुछ होने के बाद बहुत सी कंपनियां आ गई हैं। बहुत काम भी हो रहा है। रिफाइनरी के लोग स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देते हैं। सब बाहर के लोगों को रोजगार देते हैं। हम तो प्रयास करके थक चुके हैं। यह जरा सी भी परवाह नहीं करते हैं। मंत्री ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी या तो आप इनको समझाओ या फिर हमें छुट़्टी दे दो। हम अपने आप इनसे निपट लेंगे। स्थानीय लोगों के साथ अन्याय करते हैं मंत्री ने कहा कि कंपनी वाले हमारे लोगों के साथ अन्याय करते हैं। पर्यावरण को दूषित करते हैं। लोगों को रोजगार नहीं लगाते हैं। हमारे यहां पर पेट्रोकेमिकल डिग्री का एकाध युवा ही पास होगा। उसको भी यह कंपनी वाले नौकरी पर नहीं लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी आपके हस्तक्षेप के बाद ही कुछ हो पाएगा। हमारे से यह मानने वाले हैं नहीं, हमने पहले भी खूब प्रयास किए। कंपनी वाले झूठे आश्वासन दे देते हैं। हमको यदि इनके खिलाफ मैदान में उतरना पड़ेगा, तो अच्छा नहीं होगा।
मंत्री ने CM के सामने तेल कंपनियों को दी चेतावनी:बोले- इन्हें समझा दो या फिर हमें छूट दे दो, हम इनसे निपट लेंगे
byEk Aaina Bharat
-