CM ने करौली की घटना पर जाहिर की चिंता:बोले- देश में जाति व धर्म के नाम जो ध्रुवीकरण हो रहा है वह देश हित में नहीं





बाड़मेर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर में थे। दूसरे दिन सुबह जिले के अधिकारियों से निर्माणाधीन रिफाइनरी को लेकर मीटिंग ली। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने करौली में दो पक्षों के बीच हुई घटना बहुत ही दु:खद है। देश में धर्म व जाति के नाम पर जो ध्रुवीकरण हो रहा है वह उचित नहीं है। यह देश हित में नहीं है। करौली की घटना आपके सामने है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारतवासियों से अपील करनी चाहिए कि जो ध्रुवीकरण हो रहा है उचित नहीं है। देश में धर्म व जाति के नाम पर जो ध्रूवीकरण हो रहा है यह देश हित में नहीं है। इसी कारण से देश में जगह-जगह पर तनाव पैदा हो रहा है। करौली के अंदर जो घटना हुई है वह दुर्भाग्य पूर्ण है। आप सबके सामने है। आज भी ब्यावर के अंदर छोटी बात को लेकर दो लोगों में झगड़ा हो गया और एक की मौत हो गई। सीएम ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि घटना को जाति व धर्म के नाम पर रंग दे देते है। मर्डर या झगड़ा होने पर दोनों के धर्म अलग-अलग है तो धर्म के नाम ध्रुवीकरण करके इसको इश्यू बना देते है।

देश में महंगाई व रोजगार सबसे बड़ी चुनौती

सीएम ने कहा कि गांव से लेकर देश तक अगर प्रेम व भाईचारें का भाव रहता है तो वहां तो विकास होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार का गवर्नेंस करने पर ध्यान नहीं जाता है तब महंगाई व रोजगार की समस्या आती है। यह वर्तमान में देश के सामने यह महंगाई व रोजगार की सबसे बड़ी चुनौती है। देश का युवा चितिंत है।

यूपी चुनाव बुलडोजर बना चुनाव चिन्ह

सीएम ने यूपी के चुनाव पर बोलते हुए कहा कि यूपी में बुलडोजर चुनाव चिन्ह बन गया। यूपी में फैंक एनकाउंटर हुए है लेकिन उसको भी इस तरीके से बता रहे है जैसे यूपी के मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा एक्शन ले लिया है। फैंक एनकाउंटर करना बहुत आसान काम है। जब कानून का राज स्थापित होगा तभी तो देश चलेगा और लोगों को न्याय मिलेगा। फैंक एनकाउंटर के नाम पर कभी भी निर्दोष लोग मर सकते है। सीएम ने कहा कि कानून कहता है कि चाहे वह कितना भी बड़ा क्रिमिनल क्यू न हो उसका एक प्रोसेस होता है। चाहे उसे फांसी दिलाओ या आजीवन कारावास दिलाओं यह कानून का राज है।

करौली की घटना से चिंतित हूं

सीएम ने कहा कि करौली की जो घटना हुई है उसकी चिंता लगी हुई है। आज पुलिस डीजी से बात की जिन भी लोगों ने यह हरकत की या दंगे भड़काने का प्रयास किया है उनके पीछे जो भी ताकते है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करों। चाहे किसी धर्म का व्यक्ति हो। उनमें यह मैसेज जाना चाहिए कि राजस्थान में कानून का राज स्थापित रहेगा यह मेरा मानना है।

और नया पुराने