बाड़मेर जिले के पचपदरा विधायक मदन प्रजापत राजस्थान बजट भाषण के बाद जूते नहीं पहनने के प्रण के बाद से चर्चा में है। विधायक ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान खुलासा किया कि मैने जूते नहीं पहनने का प्रण किसी के कहने से नहीं लिया है। मैने मेरे स्वंय के मन की भावना थी। बालोतरा जिला नहीं बनने से लोगों में निराश है। कई बार कमेटियां बनी लेकिन निर्णय नहीं हुआ। सीएम के डीनर पार्टी में बिना खाना खाए निकल गया था। मुझे डर लगा कि मेरे साथी मुझे जूते पहना देंगे। फिर बालोतरा के लोगों को क्या मुंह दिखाऊंगा।
बाड़मेर में पारा 42 डिग्री पार चल रहा है, लेकिन विधायक मदन प्रजापत इस गर्मी व धूप में बिना चप्पल के सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। दो दिन पहले पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के होली स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए थे। दरअसल विधायक ने विधानसभा में कहा था बजट में अगर बालोतरा जिला नहीं बनता है तो मैं जूते पहनना छोड़ दूंगा और नंगे पैर रहूंगा जब तक जिला नहीं बन जाता। बजट भाषण के बाद विधायक ने विधानसभा के बाहर जूते उतार दिए थे।
सीएम के डीनर पार्टी में मुझे लगा डर
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन बार शादी का निमंत्रण देने, शादी कार्यक्रम में भी मुझे कहा जूते पहन लो जिद्द काम नहीं आती है। विधानसभा में अध्यक्ष सीपी जोशी, सत्ता व विपक्ष के विधायको ने कहा कि कमेटी बन गई अब जूते पहन लो। बजट भाषण के बाद सीएम के डिनर प्रोग्राम में पक्ष और विपक्ष विधायकों ने कहा कि आज जूते पहनाकर रहेंगे। जैसे सीएम अशोक गहलोत आए मैं उनसे मिलकर बिना खाना खाए वहां से निकल गया। विधायक ने कहा कि मुझे डर लगा कि सभी विधायक मुझे घेर लेंगे। तब मुझे लगा कि मजबूरी में मैं बालोतरा जाने लायक ही नहीं बंचू।
मेरा राजनीति मे रहने का कोई मतलब नहीं
विधायक ने कहा कि मैंने लोगों को बालोतरा जिला बनाने की बड़ी बात कही है और अगर इस बात पर खड़ा नही रहूंगा तो मेरा राजनीति में रहने का कोई मतलब नहीं है। मैंने पहले भी जो कहा उसे पूरा किया है। आगे भी बालोतरा जिला बनाने की बात पर खरा उतरूंगा और बालोतरा जिला बनेगा।
बालोतरा जिला बनाने में सभी एमएलए एक राय
विधायक ने कहा कि जिले में 7 विधायक है। एक विपक्ष एमएलए है। सभी विधायकों ने विधानसभा में हाथ खड़े करके बालोतरा जिला बनाने का समर्थन किया है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। बालोतरा जिला बनने से एक पचपदरा विधानसभा नहीं बाकी विधानसभा भी जिले में आएंगी।
जूते नहीं पहनने से लोग प्रदेश में पहचानने लग गए
विधायक ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि टोंक जिले में कोई कार्यक्रम में गया था। बिना जान पहचान वाले लोगों ने भी पहचान लिया था। जब उन्होंने बिना जूते नंगे पैर देखा तो लोग कहने लगे की पचपदरा विधायक मदन प्रजापत है। लोग कहते है बालोतरा जिला बनेगा या नहीं बनेगा मुझे तो उम्मीद है कि बालोतरा जिला बनेगा।
मैं किसी से नाराज नहीं
विधायक ने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं। मुझे तो गर्व है कि सत्ता पक्ष का एमएलए हूं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एमएलए हूं। मैं अशोक गहलोत के आगे मांग नहीं करूंगा तो किसी के आगे करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बालोतरा की जनता की मांग को अवश्य मानेगे और जल्द मांगे पूरी होगी।
तीसर बार जिला बनाने को लेकर कमेटी बनी
विधायक ने कहा कि बालोतरा जिला बनाने को लेकर दो बार पहले कमेटियां बन चुकी है। अब तीसरी बार कमेटी बनी है। लोगों में निराश है कि बालोतरा जिला बनेगा या नहीं बनेगा। जैसे हमने बालोतरा में मीठा पानी को लेकर मैंने लोगों भरोसा दिया था। वैसे ही लोगों का भरोसा दिया हुआ है। विधायक ने कहा कि उस समय मैंने कहा था कि बालोतरा में मीठा पानी नहीं आएंगा तो मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा। मीठा पानी पहुंच भी गया। उस प्रिसिंपल सेक्रेटरी जलदाय विभाग में रामनिवास लोहिया ही थे। आज वहीं रिटायर्ड होने के बाद जिला बनाने की कमेटी के चैयरमैंन बनाया गया है। इससे हमे और उम्मीद बढी है।
40 वर्षो से बालोतरा जिला बनाने की मांग
विधायक ने कहा कि बालोतरा जिला बनाने की मांग आज की नहीं है। बीते 40 वर्षो से मांग चल रही है। बालोतरा में एडीएम, एएसपी, डीटीओ, जिला अस्पताल, जिला कोर्ट ऑफिस तक शुरू हो चुके है। एसपी व जिला कलेक्टर के अलावा सभी ऑफिस चल रहे है। मुझे सीएम अशोक गहलोत से पूरी उम्मीद है कि मैंने जो भी मांगा है मुझे कभी निराश नहीं किया है। इस बार भी हमारी मांग को मानेंगे।
बाड़मेर में पारा 42 डिग्री पार चल रहा है, लेकिन विधायक मदन प्रजापत इस गर्मी व धूप में बिना चप्पल के सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। दो दिन पहले पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के होली स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए थे। दरअसल विधायक ने विधानसभा में कहा था बजट में अगर बालोतरा जिला नहीं बनता है तो मैं जूते पहनना छोड़ दूंगा और नंगे पैर रहूंगा जब तक जिला नहीं बन जाता। बजट भाषण के बाद विधायक ने विधानसभा के बाहर जूते उतार दिए थे।
सीएम के डीनर पार्टी में मुझे लगा डर
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन बार शादी का निमंत्रण देने, शादी कार्यक्रम में भी मुझे कहा जूते पहन लो जिद्द काम नहीं आती है। विधानसभा में अध्यक्ष सीपी जोशी, सत्ता व विपक्ष के विधायको ने कहा कि कमेटी बन गई अब जूते पहन लो। बजट भाषण के बाद सीएम के डिनर प्रोग्राम में पक्ष और विपक्ष विधायकों ने कहा कि आज जूते पहनाकर रहेंगे। जैसे सीएम अशोक गहलोत आए मैं उनसे मिलकर बिना खाना खाए वहां से निकल गया। विधायक ने कहा कि मुझे डर लगा कि सभी विधायक मुझे घेर लेंगे। तब मुझे लगा कि मजबूरी में मैं बालोतरा जाने लायक ही नहीं बंचू।
मेरा राजनीति मे रहने का कोई मतलब नहीं
विधायक ने कहा कि मैंने लोगों को बालोतरा जिला बनाने की बड़ी बात कही है और अगर इस बात पर खड़ा नही रहूंगा तो मेरा राजनीति में रहने का कोई मतलब नहीं है। मैंने पहले भी जो कहा उसे पूरा किया है। आगे भी बालोतरा जिला बनाने की बात पर खरा उतरूंगा और बालोतरा जिला बनेगा।
बालोतरा जिला बनाने में सभी एमएलए एक राय
विधायक ने कहा कि जिले में 7 विधायक है। एक विपक्ष एमएलए है। सभी विधायकों ने विधानसभा में हाथ खड़े करके बालोतरा जिला बनाने का समर्थन किया है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। बालोतरा जिला बनने से एक पचपदरा विधानसभा नहीं बाकी विधानसभा भी जिले में आएंगी।
जूते नहीं पहनने से लोग प्रदेश में पहचानने लग गए
विधायक ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि टोंक जिले में कोई कार्यक्रम में गया था। बिना जान पहचान वाले लोगों ने भी पहचान लिया था। जब उन्होंने बिना जूते नंगे पैर देखा तो लोग कहने लगे की पचपदरा विधायक मदन प्रजापत है। लोग कहते है बालोतरा जिला बनेगा या नहीं बनेगा मुझे तो उम्मीद है कि बालोतरा जिला बनेगा।
मैं किसी से नाराज नहीं
विधायक ने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं। मुझे तो गर्व है कि सत्ता पक्ष का एमएलए हूं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एमएलए हूं। मैं अशोक गहलोत के आगे मांग नहीं करूंगा तो किसी के आगे करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बालोतरा की जनता की मांग को अवश्य मानेगे और जल्द मांगे पूरी होगी।
तीसर बार जिला बनाने को लेकर कमेटी बनी
विधायक ने कहा कि बालोतरा जिला बनाने को लेकर दो बार पहले कमेटियां बन चुकी है। अब तीसरी बार कमेटी बनी है। लोगों में निराश है कि बालोतरा जिला बनेगा या नहीं बनेगा। जैसे हमने बालोतरा में मीठा पानी को लेकर मैंने लोगों भरोसा दिया था। वैसे ही लोगों का भरोसा दिया हुआ है। विधायक ने कहा कि उस समय मैंने कहा था कि बालोतरा में मीठा पानी नहीं आएंगा तो मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा। मीठा पानी पहुंच भी गया। उस प्रिसिंपल सेक्रेटरी जलदाय विभाग में रामनिवास लोहिया ही थे। आज वहीं रिटायर्ड होने के बाद जिला बनाने की कमेटी के चैयरमैंन बनाया गया है। इससे हमे और उम्मीद बढी है।
40 वर्षो से बालोतरा जिला बनाने की मांग
विधायक ने कहा कि बालोतरा जिला बनाने की मांग आज की नहीं है। बीते 40 वर्षो से मांग चल रही है। बालोतरा में एडीएम, एएसपी, डीटीओ, जिला अस्पताल, जिला कोर्ट ऑफिस तक शुरू हो चुके है। एसपी व जिला कलेक्टर के अलावा सभी ऑफिस चल रहे है। मुझे सीएम अशोक गहलोत से पूरी उम्मीद है कि मैंने जो भी मांगा है मुझे कभी निराश नहीं किया है। इस बार भी हमारी मांग को मानेंगे।