अनियंत्रित बोलेरो कैंपर पलटी, 1 मौत, 4 गंभीर घायल:रामदेवरा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे, हाईवे पर हुआ हादसा



बाड़मेर- बाड़मेर जिले के मेगा हाईवे जालीखेड़ा गांव में अनियंत्रित बोलेरो कैंपर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं, 6-7 लोग घायल हो गए। घायलों को गुड़ामालानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मेगा हाइवे पर जमा लग गया। सूचना पर आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त को जब्त कर जाम को खुलवाया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार हेमागुड़ा, झाब (जालोर) गांव निवासी सावलाराम पुत्र प्रभुराम व 6-7 लोग गांव से रामदेवरा मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मेगा हाईवे जालीखेड़ा गांव में बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गई। बोलेरो में सवार सावलाराम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 6-7 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस व प्राइवेट गाड़ी की मदद से गुड़ामालानी अस्पताल में पहुंचाया गया। इसमें गंभीर घायल अमियो देवी पत्नी मोतीराम, पूनमाराम पुत्र मोतीराम, ममता पुत्री मोतीराम, कमलेश पुत्र भगाराम को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया है। मृतक सावलाराम के शव को गुड़ामालानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश के मुताबिक हेमागुड़ा पुलिस थाना झाब निवासी रामदेवरा जा रहे थे। इस दौरान जालीखेड़ा के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो कैंपर पलट गई। हादसे कैसे हुए इसकी जांच कर रहे है। सभी घायलों को सांचौर रेफर कर दिया गया है।

एक परिवार के है घायल

पुलिस के अनुसार हेमागुड़ा निवासी एक परिवार के लोग गांव से रामदेवरा मंदिर दर्शन के लिए सुबह ही निकले थे। गुड़ामालानी जालीखेड़ा के पास अनियंत्रित होकर बोलेरा पलट गई। बोलेरो में सवार महिला सहित बच्चे भी घायल हुए है।

और नया पुराने