ई-मित्र पर गई 14 साल की नाबालिग वापस नहीं लौटी:9वीं क्लास की स्टूडेंट के पास था मोबाइल, अब बंद आ रहा
संवादाता रामनिवास प्रजापति भवानीपुरा
नागौर- जिले के चितावा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी के गायब होने का मामला सामने आया है। घर से गायब हुई 14 साल की नाबालिग लड़की गांव की ही राजकीय स्कूल में 9 वीं क्लास में पढ़ती थी। 3 दिन पहले दोपहर 12 बजे वो ई-मित्र दुकान पर किसी काम का कह कर घर से निकली थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। काफी देर तक जब वो नहीं आई तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। तलाश के बावजूद वो कहीं नहीं मिली। रिश्तेदारों को भी पूछा पर कोई पता नहीं चला। आखिरकार परेशान पिता ने सोमवार शाम चितावा थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया है।
गायब हुई नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के पास एक मोबाइल भी था। जो अब बंद आ रहा है। उसने सलवार सूत पहना हुआ था और वो 3 दिन पहले दोपहर 12 बजे ई-मित्र दुकान पर किसी काम का कह कर घर से निकली थी। वापस नहीं लौटी तो उन्हें आशंका है कि किसी ने उनकी बेटी का किडनैप कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं