मोदरान के महादेवजी मंदिर मे दिन दहाड़े चोरी, पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दुरी पर वारदात




जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान

मोदरान । जिले के रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दुरी पर स्थित श्री सारणेश्वर महादेवजी मंदिर मे  लगे दानपात्र से लगभग 25 हजार रुपये , चांदी का एक मुकट और कार्यालय मे लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क को भी चोरो ने तोड कर दिनदहाड़े  ले गये ।



जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर एक बजे से पांच बजे के बीच मंदिर के कपाट बंद होने  के समय दोपहर को अज्ञात चोरो ने मंदिर मे लगे दो दानपात्र के ताले तोडे और मंदिर कार्यालय मे लगी अलमारी के ताले तोडने का प्रयास किया गया वही मंदिर मे  सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे इस कारण चोरो ने सीसीटीवी फुटेज न रिकोर्डिंग मे  आये उसको लेकर  चोरो ने सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी बॉक्स को तोड कर ले गये । वही इस सम्बन्ध मे ट्रस्ट मंडल ने स्थानीय पुलिस चौकी मे रिपोर्ट पेश कर अज्ञात चोरो को गिरफ्तार करने की मांग किया है। 

उन्होंने बताया की पुर्व मे एक बार 10 जनवरी 2020 को ईसी मंदिर मे मंदिर के ताले तोड कर दानपात्र चोरी हुआ लेकिन पुलिस प्रशासन आज तक चोरी के राज का पर्दाफाश नही कर पाई है। वही यह मंदिर मोदरान गांव से आशापुरा माताजी मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थानीय पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर दुरी पर स्थित है और मंदिर के आस-पास पुरे दिन सुबह से शाम तक ग्रामीण जनता का आना जाना लगा रहता है ।   उसके बावजुद दिन दहाड़े मंदिर मे चोरी होना अपने आप ने एक रोचक मामला है।

और नया पुराने