फैशन


 

Breaking News

250 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा :सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई, एक्सपर्ट का इंतजार

 



भीनमाल (जालोर) 
12 साल का बच्चा 250 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चे के करीब 90 फीट की गहराई पर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बच्चे के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। मामला जालोर जिले के तवाव गांव में गुरुवार को हुआ। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है।

जानकारी के अनुसार तवाव निवासी निंबाराम चौधरी दोपहर करीब 2 बजे खेत पर खेल रहा था। इस दौरान वह करीब 250 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पर उसके पिता जोइताराम चौधरी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे।



जसवंतपुरा SDM राजेंदसिंह चांदावत, तहसीलदार मोहनलाल सियोल, नायब तहसीलदार मेहराराम चौधरी, भीनमाल पुलिस उपाधीक्षक सीमा चोपड़ा, भीनमाल CI लक्ष्मणसिंह चंपावत, रामसीन CI अवधेश सांदू मौके पर पहुंचे हैं। बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए प्रशासन ने देसी जुगाड़ के एक्सपर्ट मेडा निवासी मादाराम सुथार को मौके पर बुलाया है। मादाराम बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने में जुट गया है।

कोई टिप्पणी नहीं