फैशन


 

Breaking News

सड़क हादसे में पिता-बेटी की मौत, ड्राइवर को झपकी आने से खाई में गिरी वैन, 3 घायल




पाली- ड्राइवर को झपकी आने पर शुक्रवार सुबह बैंलेस बिगड़ने पर वैन डिवाइडर से टकराकर खाई में पलटी खा गई। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हादसा पाली के गुड़ा एंदला में हुआ।

गुड़ा एंदला थाने के SHO रविन्द्रपाल सिंह ने बताया कि वैन में एक परिवार आगरा से अहमदाबाद जा रहा था। गुंदोज के पास हाइवे पर वैन का बैंलेस बिगड़ने पर डिवाइडर से टकरा कर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में अहमदाबाद (गुजरात) के मेघाणी नगर निवासी 60 साल की प्रतिभा देवी पत्नी शिवकुमार सिंह भदौरिया और यूपी के भीचवाड़ा मैनपुरी निवासी 83 साल के राम नरेश सिंह चौहान पुत्र लथुरी सिंह चौहान की मौत हो गई। दोनों रिश्तें में पिता-पुत्री थे। हादसे में अहमदाबाद (गुजरात) के मेघाणी नगर निवासी शैलेन्द्र सिंह (33) पुत्र शिवकुमार सिंह भदौरिया, यूपी के भीचवाड़ा मैनपुरी निवासी वीर बहादूर सिंह (31) पुत्र अमर सिंह चौहान और अहमदाबाद निवासी जितेन्द्र सिंह (33) पुत्र समर सिंह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। मृतक पिता-पुत्री का शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया।

पारिवारिक काम से गए थे यूपी

घायल शैलेन्द्र ने बताया कि पारिवारिक काम से वे यूपी के आगरा के निकट गांव में अपने रिश्तेदार के घर गए थे। वापस अहमदाबाद जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब सवा नौ बजे गुंदोज के निकट अचानक उनकी कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे खाई में गिर गई।

कोई टिप्पणी नहीं