ज्वेलर को पीट-पीटकर मार डाला, 1 गिरफ्तार:कुछ दिन पहले बने दोस्त घर से बुलाकर ले गए, शराब के नशे में हाथ-पैर तोड़े
जालोर-जालोर के मादड़ी गांव में मंगलवार की रात को आहोर निवासी एक ज्वेलर की हत्या हो गई। सूचना मिलने पर मंगलवार देर रात को डीएसपी हिम्मतसिंह चारण और आहोर थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करवाने के लिए ग्रामीणों व मृतक के परिजनों मृतक कांतिताल को बुलाया। हत्या में शामिल दोनों आरोपी पुलिस आने से पहले ही फरार हो गए। आरोपियों व मृतक के बीच कुछ दिन पहले ही दोस्ती हुई थी। मृतक के आहोर में ज्वेलरी की शॉप थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार आहोर निवासी कांतिलाल सोनी (41) पुत्र नैनमल सोनी की मादड़ी गांव निवासी रणछोड़सिंह पुत्र मगसिंह रावणा राजपूत और आहोर निवासी अशोक सिंह (35) पुत्र करण सिंह रावणा राजपूत ने शराब के नशे में हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मृतक की मौत खून के दबाव और पैर की हड्डियां टूटने से हुई है। मृतक के भाई प्रवीण सोनी ने आहोर थाने में मादड़ी निवासी रणछोड़सिंह पुत्र मगसिंह एवं आहोर निवासी अशोकसिंह पुत्र करणसिंह रावणा राजपूत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मृतक के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार सवेरे करीब 8.30 बजे उसके बड़े भाई कांतिलाल सोनी को आहोर निवासी अशोक सिंह और मादड़ी गांव निवासी रणछोड़सिंह घर पर बुलाने आए। जिस पर उसका भाई कांतिलाल परिवार वालों को उनके साथ घूमने जाने का बोलकर सफेद कलर की स्कूटी लेकर चला गया, जो देर रात तक घर नहीं लौटा।
मृतक के भाई ने बताया कि उसके पास मोबाइल फोन नहीं होने से उससे संपर्क नहीं हो पाया। मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे आहोर थाने से सूचना मिली कि रणछोड़सिंह के घर पर किसी का शव मिला है। इस पर वह, उसके चाचा सुरेश, कमलेश, सुरेश और जवेर चंद मादड़ी गांव में रणछोड़सिंह के घर पहुंचे तो वहां उसके बड़े भाई कांतिलाल सोनी का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसके शव पर जगह-जगह चोटें आई हुई थी और उसकी स्कूटी भी गायब थी। पुलिस व परिजन मृतक कांतिलाल सोनी के शव को एम्बुलेंस से आहोर अस्पताल लेकर आए। बुधवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मौके से बरामद हुआ खून से सना कपड़ा और लाठी
कच्चे मकान की छत पर एक खून से सना कपड़ा और मौके से पुलिस ने लाठी बरामद की है। संभवतया मृतक के पैर व अंगुली में गहरी चोट से निकले खून के निशान को मिटाने के लिए आरोपियों ने कपड़े से सफाई की और बाद में खून से सना कपड़ा घर की छत पर फेंक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपी रणछोड़ आदतन अपराधी है और कई बार नशे में ग्रामीणों को परेशान करता था।
जांच के लिए विसरा भेजा है, रिपोर्ट आने पर ही खुलासा
आहोर सामुदायिक अस्पताल प्रभारी डॉ. पूरणमल मुनोत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक कांतिलाल सोनी की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से होना प्रतीत होता है। मृतक के दोनों पैर में फ्रेक्चर और हड्डियां पूरी तरह से टूटी हुई है। दाहिने हाथ की चौथी अंगुली भी टूटी हुई। अंगुली टूटने से खून बहा और अधिक खून बहने से ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई। हालांकि उसका विसरा लेकर जांच के लिए भेजा है। बिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि मौत किस कारण से हुई।
हत्या के मामले में आहोर निवासी अशोकसिंह रावणा राजपूत को डिटेन किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में नामजद दूसरे आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। मामले में जांच के साथ जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
- हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी, जालोर