#Barmer पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 7 बाइक जब्त:अस्पताल में सो रहे मरीज व परिजनों के चुराए थे मोबाइल

 पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 7 बाइक जब्त:अस्पताल में सो रहे मरीज व परिजनों के चुराए थे मोबाइल



बाड़मेर-बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने बाइक व मोबाइल चुराने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के कब्जे से 7 बाइक व 10 मोबाइल बरामद कर लिए है। मोबाइल अस्पताल में सो रहे मरीज व परिजनों के चुराए थे। पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है। अन्य चोरी की वारदात का खुलासा होने की संभावना है। दरअसल, बाड़मेर शिवनगर निवासी मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने 10 जून को रिपोर्ट दी थी कि 9 जून को नेशनल हैंडलूम के आगे से चोर बाइक चुरा कर ले गया। रिपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल सूरज सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर चोर की तलाश शुरू की। टीम ने चोरी स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में संदिग्ध नजर आने पर जगह-जगह पर दबिश दी गई।



कोतवाल उगमराज सोनी के मुताबिक मुखबिर से सूचना पर संदिग्ध जोगियों की दड़ी (बाड़मेर शहर) हाल भाजभर, रामसर निवासी राणाराम पुत्र भरताराम को हरसाणी से हिरासत में लिया गया। एक बाइक भी जब्त की गई। पूछताछ में चोर ने बाड़मेर शहर सहित आसपास के इलाकों में 7 बाइक चोरी करना व 10 मोबाइल चुराना स्वीकार किया गया। चोर को गिरफ्तार कर अन्य चोरी की घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है।

जिला अस्पताल से चुराए 10 मोबाइल

चोर राणाराम ने बीते कुछ माह में जिला अस्पताल में रात के समय में सो रहे मरीजों और इनके परिजनों 10 मोबाइल चुरा चुका है। पुलिस ने चोर से 10 मोबाइल भी जब्त कर लिए है। जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, चोर ने बाड़मेर शहर सहित आसपास 7 बाइक चोरी की थी। इनको भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

और नया पुराने