फैशन


 

Breaking News

सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन पदाधिकारियों ने शिवना शुद्धिकरण के लिए किया श्रमदान

 सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन पदाधिकारियों ने शिवना शुद्धिकरण के लिए किया श्रमदान



मंदसौर बंशीदास बैरागी

मंदसौर सामाजिक संस्था बी.आर. एजुकेशन सोशल फाउंडेशन ।जो कि शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर 3 सालों से कार्यरत है। आज संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मंदसौर शहर की जीवन रेखा मां शिवना नदी का शुद्धीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो कि संस्था के पदाधिकारियों द्वारा 1 घंटे का श्रमदान किया गया। लबालब भरी शिवना के बीच गाद निकालने से लेकर सफाई का कार्य संस्था के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सभी पदाधिकारियों द्वारा मां शिवना को प्रणाम किया , तत्पश्चात मां शिवना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए शपथ ली गई, वही कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गुलाब का फूल देखकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम के अंत में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया‌। वही बेजुबान जानवरों पक्षियों के लिए मंदिर परिसर में सकोरे लगाए गए।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी मंदसौर के जाने-माने वैज्ञानिक नारू भाई साहब, संस्था के संरक्षक हीरालाल डायमंड मंडी स्पेक्टर दलोदा, संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या मालवीय, प्रदेश कोषाध्यक्ष हर्षिता कडाेतिया, जिला अध्यक्ष दिलीप चरेड, पूजा डांगी, जिला सचिव दशरथ चौहान, जिला सहसचिव बालमुकुंद मालवीय, संस्था की आपदा प्रबंधन समिति सदस्य विष्णु चिल्लाेद, दीपक नागवार, विष्णु परिहार, पत्रकार रुपेश सोलंकी आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं