सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सिरोही, कैलाश नगर। (जग्गू भाई आँजणा) भाजपा मंडल कैलाश नगर द्वारा मोदीजी के 8 साल पूरे होने के खुसी में 'सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम' मण्डल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित किया ! जिंसमे मुख्यतिथि जिला संयोजक कांतिलाल पुरोहित ,जिला उपाध्यक्ष दलीप सिंह मांडाणी के सानिध्य में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी भामाशाह छोगालाल पुरोहित का स्वागत किया गया ओर नवनियुक्त ओ बी सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरा राम प्रजापत का मण्डल द्वारा भव्य स्वागत किया गया । जिला सयोजक कांतिलाल ने प्रधानमंत्री की उपलब्धियों की जानकारी दी ।ओर उस दौरान कोरोना के समय अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की सेवा की उन लोगो को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर मण्डल सयोजक हंसराज ,सहसयोजक रमेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह , भाजपा नेता नाथूराम , कुयाराम माली , भुबाराम माली ,मूलाराम लुहार, प्रवीण खंडेलवाल, मूलाराम माली , मुकेश पुरोहित नरपत रावल, ललित रावल मनादर, भवर सिंह, विशाराम ,नरपत सिंह, फूलाराम राजगुरु, रगुनाथराम जुहारमल, केवाराम देवासी, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं