ग्रामीणों को कंटीली बाड़ का सहारा लेकर तय करना पड़ रहा है रास्ता, पंचायत की अनदेखी ग्रामीणों के लिए बनी समस्या



भाद्राजून. निकटवर्ती ग्राम पंचायत आईपुरा के राजस्व ग्राम सराणा में आम रास्ते पर कीचड़ के जमाव होने से स्थानीय ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश हो या सामान्य मौसम गांव में कीचड़ जमा ही रहता है। ग्राम पंचायत द्वारा मार्ग पर सिवरेज पाईप लाईन व सीसी सड़क का कार्य किया गया, लेकिन पास ही 50 मीटर दूर रास्ता जहां राजपूत समाज के 25 परिवारो के मकान आये हुए हैं, वहां आने जाने के लिए कंटिली बाड का सहारा लेकर रास्ता तय करना पड़ता है। क्योंकि मार्ग पर पानी के फैलाव से मार्ग पर हमेशा कीचड़ जमा रहता है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण महिलाओं व बुजुर्गों को अपने कार्य के लिए आवागमन के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इनका कहना....

सीवरेज का काम शुरू है, वो पूरा होने के बाद उस पर सीसी रोड बन जायेगा,जल्द ही कार्य शुरू होगा 

विद्या देवी 

सरपंच आईपूरा 

मीणा समाज के मोहल्ले में सिवरेज पाईप लाईन बिछाई जा रही थी तब सरपंच प्रतिनिधि को इस समस्या की ओर ध्यानाकर्षण करवाया गया था। लेकिन बजट नही होने का हवाला देकर अनदेखी की गई। जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। 

छैलसिंह, स्थानीय मौहल्ले वासी सराणा।

ग्राम पंचायत द्वारा नजरअंदाज कर 25 परिवारो के आने जाने में भारी समस्या हो रही वोटों की राजनीति से अनदेखा किया जा रहा है। यह ग़लत है सरपंच के खुद की गली में सिवरेज और सीसी सड़क कर दूसरों के साथ नाइंसाफी करना ग़लत है।

जितेन्द्र दवे, ग्रामवासी सराणा।

और नया पुराने