#Jalore बड़ी खबर - असामाजिक तत्वों के द्वारा भगवा ध्वज को तोड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहूंचने का हिन्दू संगठन ने किया विरोध
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहूंचने का हिन्दू संगठन ने किया विरोध
जालोर ( 12 अगस्त 2022 ) राजस्थान के जालोर शहर के मुख्यालय पर भगवा झंडा तोड़ गया । यहां मामले आज सुबह 10 बजे जालोर शहर के अस्तपाल चौहारा पर कुछ मुस्लमान के युवक के द्वारा भगवा झंडा तोड़ गया है । जिसके बाद में भगवा ध्वज के अपमान का बड़ा मामला सामने आया है। जहां 1 से 3 लड़कों पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जालोर शहर में हिंदुओं द्वारा मुस्लिम लडके पक्ष में एफ आई आर दर्ज कराया गया है। जालौर अस्पताल चौराहा पर एक असामाजिक तत्वों के द्वारा भगवा ध्वज को तोड़कर हिंदुस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए ।
चौराहे पर पुनः नया भगवा ध्वज लगवाया गया |
सौंपा ज्ञापन
हिन्दूवादी के लोगों ने पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा सह ज्ञापन में बताया कि आज सवेरे करीब 10:30 बजे जालोर शहर के व्यस्ततम अस्पताल चौराहे पर अरमान खा पुत्र रमजान खा मुस्लमान निवासी किले की घाटी जालोर असलम पुत्र मंसूर व अन्य लडके आये तथा अस्पताल चौराहे पर पिछले लम्बे समय से लगे हुये भगवा ध्वज को दुर्भावनापूर्वक जानबूझकर फाड दिया तथा डंडे को तोड़ कर फेंक दिया तथा हिंदुस्तान मुर्दबाद पाकिस्तान जिंदाबाद भारत तेरे टुकडे होगें ईशा अल्लाह ईशा सर तन से जुदा नारा ए तक्वी जैसे नारे लगाते हुये भागे , तो वहां खड़े लोग प्रवीण सिंह नाथावत , सुरेश पुत्र शंकर , हिम्मत सिंह पुत्र कान सिंह निवासी ढोला व अन्य लोगों ने उसे पकड़ा व पुलिस को सुपुर्द किया तब अरमान ने बताया की मंसूर फोटोग्राफर ने उसे ये काम करने के लिये कहां था तथा और भी कई ज्ञात हो जायेगा इसके अलावा लोग इस षडयंत्र में शामिल हो सकते है जो उसकी कॉल डिटेल निकालने पर अरमान खा होमगार्ड है तथा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व देश विरोधी नारे लगा कर उसने समस्त हिंदुस्तानीयों की भावनाओं को भी देस कार्यवाही की जावे । पहचाई है जो की देशद्रोह की श्रेणी में आता है तथा इसके पीछे इस साजिश मे जो भी लोग हैं उनको भी गिरफतार किया जावे तथा सभी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी अतः प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन है कि अरमान , असलम व अन्य लडको ने भगवा ध्वज फाड कर हिंदु समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है । तथा स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व देश विरोधी नारे लगा कर इन मुलजिमानों ने देशद्रोह की घटना को अंजाम दिया है तथा इस षडयंत्र में मंसूर फोटोग्राफर भी कानूनी कार्यवाही की जावे । शामिल है इन सभी के विरूद्ध निश्पक्ष जांच कर दोषी पाये जाने पर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाऐ ।
पुलिस ने गिरफ्तार किये आरोपी |
वीडियो में ध्वज गिराते दिख रहे हैं युवक
जहां अस्तपाल चौहारा पर लगाया सीसीटीटी कैमरा के अंदर वीडियो में जालौर अस्पताल चौराहे पर एक असामाजिक तत्वों के द्वारा भगवा ध्वज को तोड़कर हिंदुस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और भगवा ध्वजा गिराते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 1 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है मौके पर इस दौराना 2 आरोपी मौके से भाग निकाला । विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद हिन्दूवादी लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। वहीं पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करने के साथ लोगों से शांति की अपील की है। इस मौके पर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग , जीप यूनियन अध्यक्ष सुनिल , किसान मोर्चा परमवीरसिंह भाटी, दिलीप सोलंकी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हिंदू युवा वाहिनी राजस्थान , दिलीप भट्टा , बादल सिंह बारोट , पार्षद दिनेश कुमार बारोट , एडवोकेट सुरेश सोंलकी , सहित मौजूद थें ।
ज्ञापन देने पहुंचे हिन्दू संगठन |
मिली सुचना के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया है, मिली रिपोर्ट के अनुसार आगे हो भी कार्यवाही होगी वह की जायेगी
हिम्मत सिंह चारण
हर्षवर्धन अग्रवाला
पुलिस अधीक्षक जालोर
कोई टिप्पणी नहीं