ग्रामीणों ने प्रशासन को 10 दिनों का दिया अल्टीमेट
ग्रामीणों ने प्रशासन को 10 दिनों का दिया अल्टीमेट
नाहरांवाली- ग्राम पंचायत नाहरांवाली और ग्राम पंचायत 4 एलएम के लगभग एक दर्जन के गांवों के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया को जर्जर अवस्था की सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों ने पूर्व में भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सड़क की जर्जर अवस्था के बारे में अवगत करवाया था मगर प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया।ग्रामीणों ने आज ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को 28 सितंबर तक का अल्टीमेट देते हुए मांग पूरी नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी है।गांव नाहरावाली से गांव 11 ए तक की सड़क लगभग दो दर्जन गांवों को अनूपगढ़ शहर से जोड़ने का काम करती है। सड़क के जर्जर अवस्था में होने के कारण इन गांवों के ग्रामीण और किसान काफी परेशान हैं।
अनूपगढ़ पंचायत समिति के सदस्य विनोद पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। पंचायत समिति सदस्य विनोद पवार ने बताया कि गांव नाहरावाली से गांव 11 ए तक लगभग 15 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इस संबंध में पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग और उपखंड प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी। विभाग के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा मगर अभी तक प्रशासन की ओर से समाधान नहीं करवाया गया है।आज ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी प्रियंका तलानिया को ज्ञापन सौंपकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। आज ज्ञापन सौंपते समय जिला परिषद के पूर्व सदस्य सुनील गोदारा,किसान नेता ओम तवर,माकपा नेता महेंद्र बुट्टर,मांगीलाल,पंचायत समिति के पूर्व सदस्य बलराम तंवर,सुदेश ज्याणी,कालू झोरड़,मुकेश महला, पवन मेघवाल पंचायत समिति सदस्य विनोद पंवार,मनोज खत्री, पवन सैन,आनंद कुमार भवदीप सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
दो दर्जन गांवों के ग्रामीण हो रहे है प्रभावित
15 किलोमीटर की सड़क जर्जर अवस्था में होने के कारण दो दर्जन गांवों के ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं किसान नेता ओम तवर ने बताया कि गांव नाहरावाली से अनूपगढ़ शहर की ओर जाने वाली यह मुख्य सड़क है।यह सड़क लगभग दो दर्जन गांवों को अनूपगढ़ शहर से जोड़ने का काम करती है। सड़क के जर्जर होने के कारण उक्त गांवों के किसान और ग्रामीण कृषि उपज मंडी में जब अपनी फसलें अथवा अन्य कार्य के लिए जाते हैं तो उन्हें बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेट
ग्रामीण पूर्व में भी प्रशासन से इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कर चुके हैं। मगर प्रशासन ग्रामीणों की मांग की ओर ध्यान नहीं दे रहा जिला परिषद के पूर्व सदस्य सुनील गोदारा ने बताया कि प्रशासन को ग्रामीणों की ओर से 28 सितंबर तक अल्टीमेट दिया गया है। अगर 28 सितंबर तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती है तो किसान 29 सितंबर से अनूपगढ़ से गांव नाहरावाली की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लगाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं