#mandsaur मगराना मे बारिश की लम्बी खेंच से ख़राब फ़सल का हुआ सर्वें



मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मगराना में फसल नुकसानी का हुवा सर्वे संजीत रोड़ मगराना के कई ख़राब फसलों के खतों में किया गया जिसमे सर्वे निरिक्षण कृषि विभाग के अधिकारी के एस राठौर, हल्का पटवारी विमल परिहार तथा ग्राम सरपँच पवन पाटीदार व ग्राम के गणमान्य नागरिक भगतराम पाटीदार राणा,दोलतराम  शर्मा,दिनेश पाटीदार,रमेश  धनगर, नरेन्द्र सिंह राजपूत, कमलेश पाटीदार,जगदिश धनगर,जगदीश सूर्यवंसी, सुरेश पाटिदार,सुरेश सूर्यवंसी,शिवनारायण पाटीदार भेरूलाल सूर्यवंसी, कारूलाल, गोपाल सूर्यवंसी, मुकेश सूर्यवंसी,  रामप्रसाद प्रजापति व गाव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित  थे 

कृषि अधिकारी एस राठौर ने  बताया कि हमारी टीम सर्वें कर रही हर जगह खेतो मे नुकसान हुवा है सर्वे के अनुसार जिन जिन किसान की फसल मे नुकसान हुआ है उसको उचित मुवावजा दिलाया जाएगा

और नया पुराने