#Harji श्री उरे बायोसा मंदिर में गरबों की धूम, बालिकाओं और कलाकारों द्वारा झांकियो सहित नृत्य आयोजन


 श्री उरे बायोसा मंदिर में गरबों की धूम, बालिकाओं और कलाकारों द्वारा झांकियो सहित नृत्य आयोजन 

श्री उरे बायोसा मंदिर मंडल द्वारा आयोजन, भक्तो की लगी भीड़ 



हरजी,  क्षेत्र में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हरजी गांव में गरबों की धूम है। छोटे बच्चे से लेकर महिलाएं, युवा गरबों खेलने के लिए देर शाम गरबा पांडाल पहुंच रहे है। गरबों में अम्बे मां, राजस्थानी गीतों की धुन पर कदम व ताल मिलाते हुए देर रात तक भक्तों का मन लुभाया। देर रात तक गरबा नृत्य करते नजर आ रहे है। वही आयोजन समिति द्वारा नए नए कलाकारों द्वारा प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी ज्यादा लुभा रहे है,

शुरुवात से ही आयोजन में  नन्ही बच्चियों, बालिकाओं सहित महिलाओं द्वारा आयोजन में नए जोश और नए अहसास के साथ भाग ले रही है वही दैनिक कार्यक्रम के अनुसार वेशभूशा भी की जाती है, राजस्थानी सहित गुजराती और स्थानीय वेशभूषा में नन्ही बालिकाएं कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेती नजर आती है, कार्यक्रम में आयोजन समीति द्वारा बैठने की उत्तम व्यवस्था और भक्तो के लिए प्रसाद भी उपलब्ध करवाए जाते है वही राजस्थान सहित गुजरात, मध्यप्रदेश और भी राज्यों के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में मानो चार चाँद लगा दिए गए हो, 



महादेव भष्माआरती के साथ महाकाली के स्वरुप का नृत्य वर्णन 

आयोजन समिति द्वारा  पंडाल में राजस्थान के कलाकारों द्वारा महादेव के स्वरुप का श्रृंगार कर कलाकारों ने सभी उपस्थित भक्तो का मन मोह ले लिया, कार्यक्रम में नृत्य के दौरान भक्त भी कलाकर के साथ जयकारे लगाते और नृत्य करते नजर आये, वही कलाकार श्याम द्वारा महाकाली का श्रृंगार का 32 चेहरों के साथ नृत्य किया स्वरूप और श्रृंगार इतना सुन्दर और मन मोहने वाला था की मानो माँ काली स्वयं धरती पर उतर आयी हो, 



नन्ही बच्चियों और बालिकाओं के साथ महिलाये भी ले रही बढ़ चढ़ कर हिस्सा 

कार्यक्रम में केवल बच्चिया ही नहीं बल्कि बालिकाएं,  युवा और महिलाये में भाग लेती नजर आ रही है गरबा महोत्सव को लेकर सभी में एक अलग ही उत्साह नजर आए रहा है,नन्ही बच्चीया राजस्थानी वेशभूषा में अपनी संस्कृति और सभ्यता की मर्यादा रखते हुए इस आयोजन में एक नई उमंग के साथ गरबा नृत्य करते नजर आई, वही प्रतिदिन संस्कृति से जुडी वेशभूषा में उनका रूप में सुन्दरता और भी निखर कर आ रही है  



हर वर्ष होता है आयोजन 

हरजी ग्राम में श्री उरे बायोसा मंदिर प्रांगड़ में हर वर्ष गरबा महोत्सव सहित अन्य धार्मिक आयोजन समय समय पर होते रहते है जिसमे गरबा महोत्सव का कार्यक्रम सबसे अच्छा और सुंदर रहता है जिसमे आयोजन समिति ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण ग्राम बढ़ चढ कर हिस्सा लेता है, आपको बतादे की बायोसा मंदिर के पास ही गौशाला है जंहा  सैकड़ो गाये है ग्रामीण और आयोजन समिति इनकी सेवा में हमेशा तत्पर नजर आते है कार्यक्रम को लेकर जो उत्साह और उमंग ग्रामीणों में होती है वह नृत्य के रूप में निखर कर आती है।








और नया पुराने