सांचौर धरने का चौथा दिन : सद्बुद्धि हवन एवम सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित
जालोर जिले के सांचोर नगर पालिका के आगे चल रहे धरने के चौथे दिन सदबुदी हवन आयोजित कर नगरपालिका प्रशासन को सद्बुद्धि हेतु दी आहुति ।
#जालोर उजीर सिलावट सांचोर
भारतीय जनता पार्टी के समस्त पार्षद एवम कार्यकर्ताओ द्वारा नगर पालिका के आगे चल रहे धरने के चौथे दिन सद्बुद्धि हवन एवम सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया ।
धरने पर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान की सरकार द्वारा सिर्फ लोक लुभावने वादे किए जाते है आम जनता समस्याओं से जूझ रही है ।
नगर अध्यक्ष पुरंदर व्यास ने बताया की चार दिनों से नगर पालिका के आगे शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु धरना शुरू है । शहर में नगर पालिका द्वारा भ्रष्टाचार दिनों दिन बढ़ रहा है ।
पार्षद विक्रम ग्वारिया ने बताया की शहर में प्रत्येक वार्ड में लोगो के पानी की समस्या है ।नियमित रूप से पानी नहीं दिया जा रहा है ।
पार्षद पवन जीनगर में बताया की शहर में विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर नगरपालिका ने पट्टे जारी कर दिए है उन सभी पट्टो को सार्वजनिक करके निरस्त किए जाए ।
भाजपा जिला मीडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया की शहर में अनेक वार्डो में गंदे पानी की निकासी की समस्या है इसके लिए अनेक बार ज्ञापन दिए गए है । शहर में सिवरेज लाइन लगा कर इस समस्या का समाधान किया जाए ।
पार्षद सोहनलाल खत्री ने बताया की शहर में सफाई व्यव्स्था को सुधार किया जाए ।
पार्षद प्रतिनिधि जालमसिंह राव में बताया की नगर पालिका से सार्वजनिक रूप से RTI सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना 10 महीने से नही दे रहे है मांगी गयी सूचना दी जाए ।
पार्षद मोडाराम बुनकर ने कहा की शहर में बनाई गई नालिया और सड़को की गुणवत्ता जांच की जाए ।
बनाई गई नालिया और सड़के कुछ ही महीनों में टूट गए है ।
पार्षद हंजारीमल प्रजापत ने कहा की शहर में अनेक लोगो की प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त बाकी है जिसके लिए लोग नगर पालिका के चक्कर काट रहे है । जिनकी बकाया किश्त है उनको शीघ्र ही किश्त जारी को जाए ।
पार्षद प्रतिनिधि बंशीदास वैष्णव ने बताया शहर में अनेक जगह पर लाइट के पोल जर्जर है उसे बदला जाए एवम झूल रहे विद्युत तारो को सही किया जाए ।
राजेश सेन ने बताया की शहर में बबुल की झाड़ियां बढ़ गई है जिससे लोगो को चलने में परेशानी हो रही है बढ़ी हुई झाड़ियों को कांटा जाए ।
पार्षद वोहताराम ने बताया की शहर में अधिकांश जगह पर विद्युत पोल लगाए गए है लेकिन उनपर तार और लाइट जोड़ना बाकी है उसे जोड़ा जाए ।
अधिकांश रोड लाइट बंद पड़ी है उन्हे शुरू किया जाए ।
धरने में पार्षदों द्वारा बताया गया की शहर में सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े है उन्हे शुरू किया जाए ।
नगरपालिका को जमीन को अतिक्रमण मुक्त करके उन जगहों पर तारबंधी करके नगर पालिका का बोर्ड लगाया जाए ।
हवाई पट्टी को जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ कर उसकी नाप करवा कर बोर्ड लगाया जाए ।
धरने पर सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, जिला मंत्री डॉ शीला विश्नोई, नगर अध्यक्ष पुरंदर व्यास,जिला मीडिया संयोजक भावेश सोनी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल पुरोहित आमली
युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष एवम पार्षद विक्रम ग्वारिया, पार्षद प्रतिनिधि जालमसिंह राव , पार्षद सोहनलाल खत्री,पार्षद पवन जीनगर, पार्षद मोडाराम, पार्षद हंजारीराम प्रजापत, पार्षद वोहताराम, पार्षद प्रतिनिधि बंशीदास, राजेश सेन, नगर महामंत्री शंभूसिंह राव, भरतदास संत, लक्ष्मीचंद जीनगर, युवा मोर्चा जिला सोशलमिडिया संयोजक कमलेश बुनकर, महिलामोर्चा जिला मंत्री संजना माहेश्वरी,महिला मोर्चा अध्यक्ष शर्मिला शर्मा, सूरज कंवर, अमराराम चौधरी, पदमाराम चौधरी, माधुसिंह विरोल, अशोक हिंगडा, ओमप्रकाश माली, भीखाराम विश्नोई, आनंद चौधरी, मानदास वैष्णव, मांगीलाल पुरोहित रणोदर रमेश पुरोहित चोथाराम , रमेश सुंदेशा, रमेश संदेशा, हरसन देवासी, लखमाराम, भरत शर्मा, भरत सोनी, अनिल शाह, दोलाराम चौधरी, भंवरलाल देवासी, जेठाराम, हंसराज पुरोहित, मनोज पुरोहित सहित सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दी ।
कोई टिप्पणी नहीं