फैशन


 

Breaking News

चोरों ने धारेश्वर मंदिर से चुराई 13 किलो चांदी:ताले तोड़कर घुसे चोर, चांदी का नाग और अन्य सामान ले गए



जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान

मोदरान। जालोर जिले के बागरा थाना क्षेत्र के नून गांव में अज्ञात चोरों ने श्री धारेश्वर महादेव मंदिर के ताले तोड़कर 13 किलो चांदी चोरी कर ली। सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचा तो वहां चांदी का नाग और जारी गायब मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नून निवासी हमीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने धारेश्वर मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में से चांदी का नाग और चांदी की जारी चोरी कर ली, जिसका वजन करीब 13 किलो था। सुबह 5 बजे मंदिर का पुजारी गुमान भारती पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा तो चोरी का पता चला। चोर मंदिर में रखा चांदी का नाग और जारी ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। हेड कॉन्स्टेबल राजाराम ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं