फैशन


 

Breaking News

शादियों में चोरी करने का सालाना पैकेज 18 लाख, जालोर में किए 20 लाख के गहने पार, MP गैंग में 8-13 साल के बच्चे ज्यादा, लग्जरी गाड़ी-फ्लाइट में सफर करते हैं





 शादियों में चोरी करने का सालाना पैकेज 18 लाख, जालोर में किए 20 लाख के गहने पार


MP गैंग में 8-13 साल के बच्चे ज्यादा, लग्जरी गाड़ी-फ्लाइट में सफर करते हैं


 काम: शादियों में चोरी
पैकेज: सालाना 18 लाख
स्थान: मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा
उम्र: 8 से 13 साल

जयपुर - शादी समारोह में चोरी करने के लिए MP गैंग एक्टिव है। उसकी गैंग में 8 से 13 साल के बच्चे सबसे ज्यादा हैं। इनका काम किसी भी शादी में जाकर गहनों से भरा बैग पार करना होता है। इसके लिए बाकायदा इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। कैसे कपड़े पहनने हैं, किस तरह चलना है, किस तरह बात करनी है, कैसे बैठना है इन सब बातों को ट्रेनिंग में शामिल किया जाता है। रहन-सहन का तरीका बेहतर हो, इसके लिए इन्हें लग्जरी गाड़ियों और फ्लाइट में लाया, ले जाया जाता है। ताकि वहां के माहौल को बारीकी से समझ सकें। ये खुलासा राजस्थान के बूंदी में पकड़े गए एक नाबालिग ने पुलिस के सामने किया है।

9 फरवरी को पकड़ा गया था नाबालिग

बूंदी के एक मैरिज गार्डन में 9 फरवरी को नाबालिग चोरी करते पकड़ा गया था। वह तीसरी क्लास तक पढ़ा है। आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुल खेड़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो होश उड़ाने वाली जानकारी सामने आई। नाबालिग 18 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर MP की गैंग में काम करता है। यह गैंग शादी समारोह से गहनों या रुपए से भरे बैग चोरी करती है। शादी समारोह में छोटे बच्चों पर कोई शक नहीं करता है, इसलिए शातिर बदमाश बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। पैकेज की पूरी डील बच्चों के परिवार वालों से होती है।



8 से 10 मेंबर एक गैंग में

एक गैंग में 8 से 10 मेंबर होते हैं। इनमें बच्चे ज्यादा होते हैं। गैंग के मेंबर बच्चों को देशभर में लग्जरी कार, ट्रेन और हवाई सफर तक करवाते हैं, ताकि उनका चाल-ढाल, बोल-चाल की स्टाइल बदल सके। इसके साथ ही उनको वारदात के नए तरीके सिखाए जाते हैं। शादी समारोह में ले जाकर चोरी करने के तरीके बताए जाते हैं। मध्य प्रदेश बॉर्डर से सटे राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वारदात करते हैं। पुलिस के पास रोहतक (हरियाणा), दिल्ली, जयपुर (राजस्थान), जालोर (राजस्थान) और महाराष्ट्र में चोरी को लेकर फोन आ चुके हैं।

इतनी वारदातें कीं, गिनती भूल गए

SP जय यादव ने बताया- नाबालिग से पूछताछ में तमाम ऐसी जानकारियां मिल रही हैं, जो पुलिस के लिए बिल्कुल नई हैं। नाबालिग ने पूछताछ में खुलासा किया कि अब तक इतनी वारदातें कर चुका है कि गिनती भूल गया है। तीसरी क्लास तक पढ़ा-लिखा यह लड़का बेहद ही शार्प है। उसने बताया कि उसके माता-पिता ने 4 साल पहले शादी समारोह से बैग चोरी करने वाली गैंग को 18 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर सौंप दिया था। तब से वह कई वारदातें कर चुका है।

अब तक उसने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में वारदातें की हैं। बीच-बीच में वह अपने माता-पिता के पास भी जाता है। इस दौरान उसके आने-जाने की व्यवस्था भी गैंग की ओर से की जाती है। साल पूरा होते ही पैकेज की रकम उसके माता-पिता को सौंप दी जाती है। नाबालिग के माता-पिता और गैंग के सदस्यों की तलाश में एक टीम को मध्य प्रदेश भेजा गया है।


रेकी कर टारगेट तय करती है गैंग

गिरोह के सदस्य पहले उस इलाके में रेकी कर टारगेट तय करते हैं। इसके बाद नाबालिग और उसके साथ गैंग के कुछ सदस्य सूट-बूट और अच्छे कपड़े पहनकर शादी समारोह में घुस जाते हैं। यहां नाबालिग रुपए या गहनों से भरा बैग पार कर गैंग के सदस्यों को दे देता है। इसके बाद वह खुद भी वहां से निकल जाता है।

गैंग के बच्चों को VVIP सुविधाएं

वारदात कराने के लिए गैंग नाबालिग को सभी जगहों पर लग्जरी गाड़ी से ले जाती है। इसके अलावा दूसरे राज्यों में जाने के लिए ट्रेन और हवाई सफर तक कराती है। इस दौरान उसके पास मेकअप सामग्री के साथ 10-12 जोड़ी कपड़े भी होते हैं। एक वारदात के दौरान पहने गए कपड़े दोबारा काम में नहीं लिए जाते हैं। होटल में रुकने पर पकड़े जाने का खतरा रहता है, जिससे बचने के लिए गैंग के मेंबर गाड़ी में ही सो जाते हैं।

गहनों से भरा बैग चुराने के चक्कर में पकड़ा गया

बूंदी के सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि 9 फरवरी को नाबालिग ने एक मैरिज गार्डन में दुल्हन की मां के हाथ में खुजली का पाउडर डालकर नाबालिग ने 10 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग चुरा लिया था। महिला के चिल्लाने पर लोगों ने उसको दबोच लिया। घटना को अंजाम देने के लिए उसके साथ आए 3 युवक फरार हो गए थे।

जालोर में किए 20 लाख के गहने पार

जालोर DSP रतन देवासी ने बताया- नाबालिग ने गैंग के साथियों के साथ जालोर में चोरी की वारदात करना कबूल किया है। इसी नाबालिग ने 6 फरवरी को आहोर में एक मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह से करीब 20 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग चोरी कर लिया था और फरार हो गया था। वारदात के समय सभी लोग बारात को खाना खिला रहे थे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। जल्द ही नाबालिग को प्रोडक्शन वारंट पर जालोर लाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं