दोस्त दोस्त न रहा ? टीचर को किडनैप कर दोस्त ने अश्लील वीडियो बनाया वायरल करने की धमकी देकर मांगे 20 लाख; रातभर मारपीट की
दोस्त दोस्त न रहा ? टीचर को किडनैप कर दोस्त ने अश्लील वीडियो बनाया
वायरल करने की धमकी देकर मांगे 20 लाख; रातभर मारपीट की
सांचौर (जालोर) दोस्त ने ही सरकारी टीचर को किसी काम के बहाने मिलने बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर किडनैप कर लिया। पिस्तौल दिखाकर उसके कपड़े उतरवाए और लड़की के साथ अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपियों ने टीचर के साथ मारपीट की और कार में 100 किलोमीटर तक घुमाया। इसके बाद उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 20 लाख की फिरौती मांगी है। मामला जालोर जिले के सांचौर का है।
सरकारी टीचर भेरा राम (58) पुत्र केहरा राम बिश्नोई निवासी खारा ने सांचौर थाने में रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम को परिचित लादू राम (35) पुत्र मलाराम पालड़िया निवासी जोगाऊ का फोन आया था। उसने कोई घरेलू काम होने की बात कहकर उसे सांचौर बुलाया था। इस पर वह रात करीब 8 बजे लादूराम से मिलने के लिए बस से सांचौर में डिस्कॉम ऑफिस के पास पहुंचे और लादू राम को फोन किया। भेरा राम ने बताया कि थोड़ी देर बाद लादू राम कार लेकर उनके पास पहुंचा और गाड़ी में बैठाया। इस दौरान पीछे की सीट पर एक लड़की बैठी हुई थी। इसके बाद लादू राम कार लेकर 3-4 किलोमीटर आगे कारोला की तरफ गया। जहां इनकी कार के पीछे से आई एक कार ने रास्ता रोका। उस कार में से 3 युवक नीचे उतरे और उनकी कनपटी पर बंदूक लगा दी। तभी कार में मौजूद लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए। उन युवकों ने उसको लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद पिस्तौल का डर दिखाकर उसके कपड़े उतरवाए और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बदमाश उसी कार में बैठकर उसे सुनसान जगह पर ले गए और रात भर उसके साथ मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाते रहे।
कार में बैठाकर रातभर घुमाया
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने अश्लील वीडियो बनाने के बाद उससे 20 लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इन बदमाशों ने उसको रात भर कार में घुमाया। सुबह करीब 5.30 बजे उसने बदमाशों को 10 लाख रुपए देने की बात कही तो बदमाश उसको बाड़मेर के गांधव गांव में उतार कर फरार हो गए। इसके बाद उसने परिवार वालों को सूचना दी और सांचौर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने विदेशी नंबर के जरिए वॉट्सऐप कॉल कर उसको वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। बदमाश सुबह से ही कई बार वॉट्सऐप कॉल कर चुके हैं और उसको 10 लाख रुपए बाड़मेर के चौहटन चौराहे पर पहुंचाने के लिए कहा। उधर, भेरा राम ने बताया कि उनकी बसें भी चलती हैं। लादू राम की भी बस चलती है। दोनों का काम एक जैसा होने के कारण अच्छी जान-पहचान हो गई थी। अक्सर मुलाकात भी होती थी। यह कभी नहीं लगा कि लादू राम इस तरह विश्वासघात करेगा। भेराराम की दो बसें सांचौर से पाली चलती हैं। वहीं लादूराम की एक बस सांचौर से भीनमाल चलती है।
सीआई निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि किडनैप कर मारपीट करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगने का मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं