घर में घुसकर दलित विवाहिता के साथ रेप, जलाया:इलाज के दौरान मौत, लोगों में जबरदस्त रोष, आरोपी को लिया कस्टडी में
बाड़मेर- घर में घुसकर युवक ने दलित विवाहिता के साथ रेप किया और थिनर डालकर जला दिया। गंभीर हालात में जोधपुर रेफर किया गया। पीड़िता की जोधपुर इलाज के दौरान मौत हो गई। विवाहिता मुंह से लेकर कमर से ऊपर तक 50 फीसदी से ज्यादा जल गई थी। घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना इलाके गुरुवार की है। वहीं, पुलिस ने घटना के दूसरे दिन मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विवाहिता बयान देने की स्थिति में नहीं थी।
दरअसल पचपदरा थाना क्षेत्र की एक ढाणी में विवाहिता को अकेली पाकर युवक ने रेप किया, इसके बाद उस पर थिनर डालकर आग लगा दी। विवाहिता के चिल्लाने पर परिजन पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इधर, गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को बालोतरा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है। पचपदरा डीएसपी भी विवाहिता के बयान लेने एंबुलेंस के साथ जोधपुर गए। पीड़िता कमर से ऊपर तक जलने के कारण कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी। वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। विवाहिता की जोधपुर में देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
पचपदरा डीएसपी मदनलाल मीणा के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। वहीं आरोपी शकुर पुत्र कालू खान बांगुडी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की देर रात जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मौत की खबर के बाद लोगों में आक्रोश
रेप पीड़िता को जलाने व इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ट्वीट कर सरकार घेरा और लिखा कि लचर कानून व्यवस्था के कारण अपरधियों में कानून का खौफ खत्म हो चुका है।
यह है मामला
पुलिस ने बताया कि एक परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि वह बालोतरा में मजदूरी करता है। वह परिजनों सहित ढाणी में रहता है। वह मजदूरी पर बालोतरा आ गया था व उसके दो पुत्र व दो पुत्रियां स्कूल चले गए थे। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे परिजन का फोन आया कि उसकी पत्नी के साथ शकूर खान पुत्र कालू खान ने दुष्कर्म कर अपने साथ लाए थिनर को डालकर मारने की नियत से आग लगा दी। उसके चिल्लाने पर परिजन दौड़कर आए तब तक आरोपी आग लगाकर भाग गया। परिजन गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लेकर आए। वह भी अस्पताल पहुंचा, वहां उसकी झुलसी पत्नी ने बताया कि आपके जाने के बाद और बच्चे व बच्चियों के स्कूल जाने के बाद दिन में करीब 1 बजे शकूर खां मुझे अकेली देख ढाणी में आया और जबरन खींचकर कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर एक परिजन महिला भी मौके पर पहुंची, मगर उसको धक्का देकर गिराने के बाद उसने उस पर थिनर छिड़ककर आग लगा दी और भाग गया। इसके बाद अन्य परिजन भी पहुंचे, जिन्होंने कंबल व रजाई डालकर आग बुझाकर उसे अस्पताल लेकर आए। राजकीय अस्पताल से उसे एक निजी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। उपचार में व्यस्त होने के कारण पुलिस में रिपोर्ट शुक्रवार को पेश की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
कोई टिप्पणी नहीं