#Jalore मोदरान में चलती ट्रेन से युवक चक्कर आने से गिरा , मौत
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर। जालोर जिले के बागरा पुलिस थाना अंतर्गत मोदरान-बाकरारोड रेलवे स्टेशन के बीच सुकरी नदी पर बुधवार को सुबह पालनपुर से जोधपुर को जाने वाली ट्रेन संख्या 14894 डेमु एक्सप्रेस से मोदरान से जोधपुर अपने भाई मांगुसिंह राठौड़ के साथ उपचार के लिए जोधपुर जाते वक्त सुकरी नदी के पास ट्रेन से चक्कर आने से गिर जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना स्थल पर यात्रीयो ने ट्रेन को रोक कर स्टेशन अधिक्षक मोदरान व गार्ड को सुचना देकर बागरा पुलिस को सुचना दी गई, बागरा पुलिस ने तत्काल सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक की पहचान व मौका मुआवना कर मोदरान के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र मे पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को ले जाकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
कोई टिप्पणी नहीं