फैशन


 

Breaking News

होटल में बदमाशों ने की तोड़फोड़, जेब में रखे 30 हजार रुपए ले गए, शराब के बकाया 5 हजार रुपए मांग रहे थे



सांचौर- सांचौर के चार रास्ता थराद रोड स्थित एक होटल में रात एक बजे तोड़फोड़ का मामले सामने आया है। तोड़फोड़ के बाद आरोपी उसकी जेब से 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। तोड़फोड़ और हमले की ये पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ सांचौर थाने में मामला दर्ज कराया है।

शराब के 5 हजार रुपए मांग रहे थे बदमाश

पीड़ित आमली निवासी सुरेश पुत्र वरधा राम पुरोहित ने रिपोर्ट में बताया कि उसका नवदुर्गा नाम से थराद रोड पर होटल है। शनिवार सुबह आरोपी पोपट और पारस पुत्र रगाराम सुबह उसके होटल में आए और शराब के 5 हजार रुपए मांगे। शराब के पैसे मांगने पर पीड़ित ने आरोपियों से कहा कि उसका कोई पैसा बकाया नहीं है। उसे जानकारी नहीं है कि किस बात के पैसे मांगे जा रहे है। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित होटल मालिक को देख लेने की धमकी दी और चले गए।

धमकी देने के बाद रात में वापस लौटे बदमाश

इसके बाद रात एक बजे वापस पोपट और पारस पुत्र रगाराम, हकम पुत्र कोजा राम भाट के साथ 10 से ज्यादा लोग उसके होटल में घुसे और शराब के पैसे मांगे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोपी लाठी और सरिए लेकर आए थे। आरोपियों को आता देख होटल मालिक ने बचाव के लिए शटर डाउन करने की कोशिश की। एक शटर तो होटल मालिक ने बंद कर दिया लेकिन दूसरा बंद नहीं कर पाया। जिसके बाद आरोपी होटल में घुसे और जमकर तोड़फोड़ की। हमला करने वाले कुछ आरोपियों ने मास्क पहन रखा था।

गाड़ी के कांच भी तोड़ गए बदमाश

होटल मालिक के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश होटल के बाहर खड़ी गाड़ी के कांच फोड़ गए और सीसीटीवी भी तोड़ गए। जिसके बाद पीड़ित ने सांचौर थाने में मामला दर्ज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं