लिचाणा के राठौड़ की आयकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नती पर गांव में छाई खुशी की लहर,
मरुधर आईना
लिचाणा के राठौड़ की आयकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नती पर गांव में छाई खुशी की लहर,
संवादाता रामनिवास प्रजापति
नांवासिटी। उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम लिचाणा के स्वर्गीय मूल सिंह के सुपौत्र और सेवानिवृत्त चीफ पेटी अफसर नेवी मनोहर सिंह राठौड़ के पुत्र जगदीश सिंह राठौड़ का आयकर विभाग में आयकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नती पर लिचाणा राजपूत समाज, लिचाणा गांव, कुटुम्ब और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई आपके पदोन्नती से आपने गांव का गौरव बढ़ाया। अभी आप मकराना में कार्यरत है। आपने अपनी निष्ठा और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है। नावां स्टूडेंट्स क्लब सचिव दशरथसिंहराठौड़ ने बताया कि जब जगदीश सिंह राठौड़ से बात की तो आपने इसका श्रेय अपने माताजी पिताजी के बताए हुए। सद् मार्ग पर चलने की प्रेरणा का प्रतीफल है। आपने राजस्थान में पच्चीस आयकर निरीक्षकों की सूची में बारहवां स्थान प्राप्त किया। जब यह समाचार आपकी माताजी पुष्पा कंवर के पास पहुंचने पर बच्चियों की मंडली ख्याति कंवर,हेमकंवर, लक्षिता राठौड़ और प्रान्ती बाइसा ने स्वागत गीत की प्रस्तुति नृत्य के साथ दी। इस दौरान आनन्द कंवर, रेणु कंवर, प्रेम कंवर, किरण कंवर,मोनू कंवर शेखावत नावांसिटी, प्रकाश कंवर, स्वरुप कंवर, दिव्या कंवर ने बधाई और मंगल गीत गाए। इस अवसर पर मुकुट सिंह मंड्रेला, गोविंद सिंह, मोहन सिंह,भीम सिंह, ईश्वर सिंह,बाबु दशरथ सिंह राठौड़, हरिसिंह,सुन्दर पाल सिंह, जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा नागौर देवेन्द्र सिंह, नावां स्टूडेंट्स क्लब सचिव दशरथ सिंह राठौड़, जयदीप सिंह, गोकुल सिंह कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं