पुणे :- उमेद सुथार
राजस्थानी समाज ने रेलवे के नाम पर ज्ञापन दिया महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष भाजपा चंद्रकांत बावनकुले विशेष सहयोग विजय हर गुडे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष माथाडी कामगार यूनियन उपाध्यक्ष महाराष्ट्र कामगार आघाडी अनूप दादा मोरे सदस्य महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा संतोष काबले पुणे शहर अध्यक्ष कामगार आघाडी भाजपा निलेश भालेराव शिव राणा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुखदेव सिंह चारण सोनी समाज से हरीश सोनी सुदर्शन न्यूज़ से दयावान कुमावत जैन समाज से राजेश सालेचा सचिव शांति नगर सोसायटी कोंडवा पारस मुथा जिसमें बड़ी संख्या में राजस्थानी समाज के 36 कौम के लोगो ने मिलकर रेलवे को लेकर राजस्थानी समाज को बहुत समय से मांग कर रहे हैं, सुखदेव सिंह ने बताया की बहुत सारे लेटर दिया लेकिन अभी भी ट्रेन शुरू नहीं हुई है, राजस्थानी समाज में आक्रोश है उनकी एक जायज मांग भी पूरी नहीं हो पा रही है, पुणे में 10 से 12लाख राजस्थानी लोग रहते हैं पिछले 15 सालों से यह रेल की मांग कर रहे हैं राजस्थानी समाज पूरी तरह से नाराज है बोल रहे हैं अभी अगर ट्रेन शुरू नहीं हुई तो बड़ा जन आंदोलन करेंगे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र सरकार हमारी मांग पूरी करेगी और हमारी मांग रेल मंत्री तक पहुंचाएंगे अब हमें उस खुशखबरी का इंतजार है राजस्थानी समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ खङी है