फैशन


 

Breaking News

वर्षा जल संरक्षण में जुटे ग्रामीण, समस्त ग्रामीणों का भी तन मन धन से सहयोग रहा



बम्बोर , रेवतसिंह राजपुरोहित

वर्षा ऋतु आरंभ के पहले भाटेलाई पुरोहितान के मुख्य जल स्त्रोत गवाई तालाब में समस्त ग्रामीण भामाशाह के सहयोग से तथा ग्रा्विस संस्था चंदा फाउंडेशन द्वारा 130 घंटा जेसीबी मशीन निशुल्क खुदाई हेतु उपलब्ध करवाई और संपूर्ण गांव से घर घर चंदा जमा कर तथा कुछ ट्रैक्टर मालिकों द्वारा निशुल्क ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर तालाब की गहराई करण का कार्य किया गया मनोहर सिंह भाटेलाई ने बताया कि भोमसिंह एवं उनके समस्त साथीयों द्वारा शानदार कार्य कराया गया जिसमें संस्था के प्रतिनिधि चैनाराम  द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर विशेष सहयोग दिया गया जिसमें समस्त ग्रामीणों का भी तन मन धन से सहयोग रहा

कोई टिप्पणी नहीं