बागरा थाना अंतर्गत कलापुरा गाँव की सरहद पर मासियात भाई-बहन ने फांसी लगाकर जान दी

file photo



 बागरा थाना अंतर्गत कलापुरा गाँव की सरहद पर मासियात भाई-बहन ने फांसी लगाकर जान दी

जालोर (उजीर सिलावट) जिले के बागरा थाना अंतर्गत कलापुरा गाँव की सरहद पर मासियात भाई-बहन ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दी। एक ही गांव में रहने वाले मासियात भाई-बहन का शव पेड़ पर लटका मिला। जिसकी सूचना पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे घटना स्थल पर।घटना की सूचना मिलते ही बागरा  थानाधिकारी मोहन लाल गर्ग मय जाब्ते मौके पर पहुचे। बागरा थाना अंतर्गत कलापुरा निवासी झाड़ियां कुमारी पूत्री ठम्मा राम उम्र 19 साल जाती भील वही कलापुरा निवासी सुरेश कुमार पुत्र अका राम उम्र 19 साल जाती  भील दोनो आपस मे एक दूसरे के मासियात भाई बहन है जिन्होंने अज्ञात कारणों के चलते दोनो ने कलापुरा गाँव की सरहद में पेड़ से लटकर दी जान , पुलिस ने दोनो के शवों को उतरवाकर जालोर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया वही शवो का पोस्टमार्टम करवाकर दोनो के शवों को परिजनों को किये सुपर्द। मामले को लेकर बागरा पुलिस जुटी जांच में।

और नया पुराने