जिले भर में मोमिन भाइयो ने की ईद की नमाज अदा ईद-उल-अजहा पर अमन-चैन की दुआ के साथ उठे हजारों हाथ
जालोर (उजीर सिलावट) मुख्यालय सहित जिले भर में मोमिन भाइयो ने की ईद की नमाज अदा ईद-उल-अजहा पर अमन-चैन की दुआ के साथ उठे हजारों हाथ।मुस्लिम समुदाय के लोंगों के द्वारा मुख्यालय स्थित शाही ईदगाह में ईद-उल-अजहा बकरीद का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर ईदगाह पर ईदु उल अजहा की नमाज पौने आठ बजे शाही जामा मस्जिद के मौलाना उमर अकबरी ने अदा कराई। इसके पूर्व मौलाना उमर अकबरी ने इस माह मुबारक महीने के बारे में विस्तार से बताया इस मुबारक मौके पर अल्लाह तआला से सभी मुस्लिम लोंगो ने दोनों हाथ उठाकर हिंदुस्तान मे अमन चैन के साथ-साथ आपस मे भाई चारा हमेशा कायम रखने के लिए दुआ की गई। इस दौरान प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी दौलत राम चोधरी, तहसीलदार पारस मल राठौड़,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल,DY sp रतन देवासी,नगर परिषद पूर्व नेताप्रतिपक्ष मिश्री मल गहलोत ,कोंग्रेस कार्यकर्ता मेहन्द्र सोनगरा ने नमाज के बाद मोमिन भाइयो की दी बधाई वही इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस जाब्ता मुस्तेद नजर आया