जोधपुर से 110 की स्पीड में दौड़ेगी वंदे भारत ट्रायल रन में पायलट ने पहना ब्लू साफा, मैन जंक्शन से चलेगी ट्रेन
जोधपुर से 110 की स्पीड में दौड़ेगी वंदे भारत
ट्रायल रन में पायलट ने पहना ब्लू साफा, मैन जंक्शन से चलेगी ट्रेन
जोधपुर - राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन बुधवार दोपहर किया गया। इस दौरान 3 बजकर 20 मिनट पर जोधपुर जंक्शन से ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन को 110 की स्पीड से दौड़ाया गया। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीएम मोदी 7 जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे। ट्रायल रन के दौरान स्टाफ का ड्रेस कोड रखा गया था। इस दौरान सभी को ब्लू रंग का साफा पहनाया गया। 7 जुलाई को सभी कार्यक्रम जोधपुर स्टेशन से लाइव होंगे। इसके लिए स्टेशन में कई कैमरे लगाए गए हैं। जगह-जगह बड़ी एलइडी भी लगाई जा रही हैं। बता दें कि यह ट्रेन जोधपुर से साबरमती के बीच 6 स्टेशन पर रुकेगी। पाली, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबू रोड, पालनपुर व मेहसाणा होते हुए साबरमती पहुंचेगी। राजस्थान से यह दूसरी वंदे भारत है लेकिन जयपुर के मुकाबले इसमें कोच आधे होंगे। अजमेर से दिल्ली चलने वाली वंदे भारत में 16 कोच थे लेकिन इसमें 8 रहेंगे। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन रन करेगी।
यह रहेगा ट्रायल शेड्यूल
अब तक भगत की कोठी से इस ट्रेन को चलाने का तय किया गया था। लेकिन, अब शेड्यूल में बदलाव करते हुए वंदे भारत को 9 जुलाई से जोधपुर जंक्शन से चलाया जाएगा। डीआरएम ने बताया कि ट्रायल रन के बाद भी ट्रेन 110 की स्पीड से चलेगी। इसकी स्पीड 130 करने के लिए ट्रैक को अपग्रेड किया जाएगा। ट्रेन जोधपुर से शाम 4 बजे जोधपुर से रवाना होगी। ये पाली शाम 4 बजकर 52 मिनट पर पहुंचेगी और 2 मिनट के हॉल्ट के बाद शाम 4 बजकर 54 मिनट पर ये रवाना होगी। शाम 6 बजे फालना पहुंचेगी। 6 बजकर 9 मिनट पर रवाना होकर 7 बजकर 20 मिनट पर आबूरोड आएगी और यहां 5 मिनट का हॉल्ट होगा। यहां से ये ट्रेन रात 8 बजकर 20 मिनट पर पालनपुर पहुंचेगी।
लाइव चलेगा इनॉगरेशन इवेंट
7 जुलाई को मुख्य स्टेशन से लाइव कार्यक्रम चलेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके लिए स्टेशन पर हाई क्वालिटी कैमरे भी लगाए गए हैं। स्टेशन पर 3 बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी। सेल्फी पॉइंट, मैन गेट लगेगा इसके साथ ही होर्डिंग भी लगाए जाएंगे। रेलवे की उपलब्धियाें के वीडियो भी स्क्रीन पर प्ले होंगे। कल्चर इवेंट में स्काउट गाइड की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा मांगणियार व लंगा पार्टी कालबेलिया घूमर आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इनॉगरेशन के दिन आरपीएफ का विशेष जाब्ता तैनात रहेगा।
7 जुलाई को दोपहर 3 बजे रवाना होगी
इनाेगरेशन के दिन दोपहर 3 बजे के करीब वंदे भारत जोधपुर से रवाना होगी। प्रस्तावित स्टेशनों से अधिक स्टेशन पर हॉल्ट रहेगा। ऐसे में रात 12 बजे तक साबरमती पहुंचेगी। वहां से रवाना होकर सुबह 7 बजे के करीब वापस जोधपुर लौटेगी। 9 तारीख को रूटीन से चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं