आहोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित, चौधरी ने पदाधिकारीयो को दी बधाई, कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी के मूल स्तम्भ, कांग्रेस को मजबूत करेंगे - जोशी




 आहोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित, चौधरी ने पदाधिकारीयो को दी बधाई,

कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी के मूल स्तम्भ, कांग्रेस को मजबूत करेंगे - जोशी

जालोर ( उजीर सिलावट) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार जालोर जिले के आहोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी की अनुशंषा पर प्रदेश संगठन महासचिव ललित तुनवाल द्वारा आहोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की गई ।

प्रदेश संगठन महासचिव ललित तुनवाल व प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा की ओर घोषित की गई नवीन कार्यकारिणी में हरिशसिंह राव को संगठन महामंत्री बनाया गया तो वही 10 उपाध्यक्ष बनाए गए, जिसमें शेरसिंह सिसोदिया, बूटाराम, जवानाराम चौधरी, कैलाश वैष्णव, जीवन सिंह, बाबूलाल भील, युसुफ खान, बाबूलाल, पोकरलाल प्रदीप भट्ट को नियुक्त किया गया है। तो वही नवीन कार्यकारिणी में 10 महासचिव बनाए है, जिसमें महासचिव के लिए नितेश सेन, चन्दन रावल, खेतसिंह राजपुरोहित, वचनाराम मीणा, प्रेमसिंह चौहान, रुपाराम, भोमाराम प्रजापत, परवेज खान, बाबूसिंह, मनोहर सिंह को नियुक्त किया गया है। जबकि जामता राम सुथार को आहोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार नवीन कार्यकारिणी में 10 सचिव बनाए है, जिसमें सचिव के लिए उमाराम चौधरी, जोगाराम राणा, चम्पालाल, तुलसाराम देवासी, नूर मोहम्मद, मोहनलाल लोहार, दिनेश कुमार, विजयसिंह, भगवानाराम मेघवाल, खसाराम को नियुक्त किया गया है। वही नवीन कार्यकारिणी आहोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता के लिए कुपाराम और विक्रम सिंह बालोत पचानवा को दायित्व सौंपा गया । इसी प्रकार सोशल मीडिया प्रभारी के लिए भानुप्रताप, राजेश राजपुरोहित को कमान सौंपी गई है। इसी क्रम में कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में नरपत लाल, अशोक टेलर, किशोर कुमार, लालाराम चौधरी, रतनलाल गोमतीलाल, भीमसिंह, सुरेश प्रजापत, भगाराम देवासी, मुकेश राठी, शंकरलाल, भरत पुरी, भरतसिंह मण्डला, मांगीलाल हरिजन, तिकमाराम मीणा, गजेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है । नवीन कार्यकारिणी घोषित होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर होने से नवीन पदाधिकारीयो को कांग्रेस कार्यकर्ता बधाई देते हुए  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  गोविंदसिंह डोटासरा, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, आहोर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी, सवाराम पटेल का आभार जता रहे है। वही नवीन कार्यकारिणी घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आहोर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने सभी नवीन पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस हित में शीघ्र अपना कार्य शुरू करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे । कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पिछले चार सालो के विकास कार्यों की जन जन तक जानकारी पहुँचायेंगे । आहोर कांग्रेस युवा नेता खीमा राम चौधरी ने पदाधिकारीयो को बधाई दी और आशा जताई कि सभी पदाधिकारी कांग्रेस को मजबूत करेंगे।

और नया पुराने